Friday, Apr 19 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी के छोटे से गांव के आंगनवाडी केंद्र में बच्चों को मिल रहीं हैं प्ले स्कूल सरीखी सुविधाएं

झांसी के छोटे से गांव के आंगनवाडी केंद्र में बच्चों को मिल रहीं हैं प्ले स्कूल सरीखी सुविधाएं

झांसी 20 सितम्बर (वार्ता) किसी बड़े शहर का प्राइवेट प्ले स्कूल और किसी छोटे से गांव का आंगनवाड़ी केंद्र, दोनों में किसी तरह की समानता के बारे में क्या कोई कल्पना कर सकता है, जवाब होगा नहीं लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक छोटे से गांव में एक ऐसा आंगनवाड़ी केंद्र है जहां गांव के बच्चों को किसी बड़े शहर के प्ले स्कूल सरीखी सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं।

ऐसा आर्दश आंगनवाड़ी केंद्र है झांसी के बड़ागांव ब्लॉक स्थित छपरा गांव का आंगनवाड़ी केंद्र। देखने में बेहद आकर्षक बने इस आंगनवाड़ी केंद्र पर वो सब है जिससे बच्चों की न सिर्फ ज़रूरत पूरी हो बल्कि उनका मन भी लगा रहे। बच्चों के लिए झूले, टेबल, छोटी कुर्सियां, पंखे, संगीत के लिए ड्रम, बांसुरी आदि लगे हैं। दीवारों पर बनी कलाकृतियों ने केंद्र को आकर्षक बना दिया है। इस मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी की पत्नी सौम्या अवस्थी, जाइंट मजिस्ट्रेट अरुणा , संजीव मौर्य और इस केंद्र को प्लेस्कूल सरीखी सुविधाओं से युक्त करने वाली हेडेलबेर्ग सीमेंट कंपनी के प्लांट हेड जीएनबी राव की अध्यक्षता में किया गया। इसके साथ ही छ्ह माह के ऊपर बच्चों का अन्नप्राशन किया गया, साथ ही बच्चों को खिलौने और स्कूल बैग भी वितरित किये गए।

बाल विकास परियोजिना अधिकारी (सीडीपीओ) स्नेह गुप्ता ने बताया कि आज से 6 माह पहले यह आगनवाड़ी केंद्र ऐसा नही था, लेकिन अब यह हाल हैं कि बच्चों का घर जाने का मन ही नहीं करता है। स्वस्थ भारत प्रेरक कृति जैन ने बताया कि साल की शुरुआत में मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत बड़ागांव ब्लॉक के छपरा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के लिए चुना गया था। इस काम के लिए हेडेलबेर्ग सीमेंट कंपनी ने अपने सीएसआर प्रोजेक्ट से इस आंगनवाड़ी केंद्र को सुदृढ़ किया।

हेडेलबेर्ग सीमेंट कंपनी की तरफ से एचआर हैड विश्वकान्त ने कहा कि आप हमें तरीका बताइये हम उसे आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे। इस मॉडल आगनवाड़ी केंद्र को जनपद ही नही प्रदेश व देश स्तर पर बढ़ाने के लिए हम पूरा सहयोग देंगे।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता ने बताया कि उनके केंद्र पर 84 बच्चे नामांकित है लेकिन उसमें कोई भी बच्चा लाल श्रेणी यानि अतिकुपोषित नही है जबकि पांच बच्चे है जो अभी पीली श्रेणी में हैं जिनके पोषण पर ध्यान दिया जा रहा है।कार्यक्रम में हेडेलबेर्ग सीमेंट कंपनी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जहां बच्चों का चेक अप किया गया। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका लगाई गई।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह, सीडीपीओ निरंजन, बड़ागांव के चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ रविशंकर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद थे।

सोनिया

वार्ता

More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
image