Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश -बाढ़ दो अंतिम लखनऊ

उपमुृख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बाढ़ पीडितों की हर संभव सहायता करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से हर संभव मदद कर रही है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वो बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं।
फतेहपुर में यमुना के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है । यमुना खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है । सात गांव अभी भी पानी से घिरे हैं ।बसढ़ से बांदा जिले से जोड़ने वाले पुल पर खतरा पैदा हो गया है । कल रात से अब तक कटान के जद में आने के कारण 14 घर पानी में समा गए ।
बहराइच में घाघरा का जलस्तर हालांकि कम हो रहा है लेकिन बाढ़ की समस्या से निजात नहीं मिल रही है । बांदा में यमुना और केन नदी में आई बाढ़ से दर्जनों की संख्या में कच्चे मकान पानी में समा चुके हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों ने एक बाग में शरण ली है ।
विनोद
वार्ता
image