Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जगमोहन मामले में हाईकोर्ट सख्त,उच्च पुलिस अधिकारी करे तफ्तीश

लखनऊ,25 सितम्बर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने पूर्व पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव के खिलाफ राजधानी में जमीन हथियाने के आरोप के मामले में सुस्त एवं धीमी पुलिस जांच पर कड़ा रुख अपनाय है।
अदालत ने इस मामले में राज्य सरकर को निर्देश दिए है कि , मामले की विवेचना किसी उच्च पुलिस अधिकारी से कराई जाए। साथ ही अदालत ने अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही को मामले को खुद देखने को भी कहा है।
न्यायमूर्ति शबीहुल हसनैन और न्यायमूर्ति रेखा दीक्षित की खंडपीठ ने विजय सिंह यादव की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश दिया। इसमें याची ने उक्त केस की समुचित तफ्तीश कराये जाने की मांग की है।
याची का आरोप है कि जगमोहन यादव ने अपने पद के प्रभाव में एक निजी बिल्डर से बेश कीमती जमीन बहुत सस्ते में कौड़ियो के भाव खरीदी और याची की भी जमीन को जबरन हथियाने की कोशिश की। उसने इसकी स्थानीय गोसाईंगंज थाने में प्राथमिकी आठ अगस्त को दर्ज कराई थी।
याची का कहना था कि इस केस की विवेचना बहुत धीमी चल रही है। यह भी आरोप है कि मामला बहुत ऊँचे स्तर पर रहे पुलिस अधिकारी का है । कहा कि मामले की जाँच किसी बड़ी एजेंसी या उच्य अधिकारी से कराई जाय ।
राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता शाही ने अदालत को आश्वस्त किया की सरकार खुद जमीन हथियाने के मामलों को लेकर गम्भीर है। ऐसे में वह खुद इस केस की जल्द व निष्पक्ष विवेचना सुनिश्चित कराएगें। कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में जमीन हथियाने व अवैध कब्जो के खिलाफ अभियान चला रही है । न्यायालय ने उक्त आदेश देते हुए मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद नियत है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

20 Apr 2024 | 6:34 PM

बरेली, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशियों के पर्चे जांच में खारिज हो गये हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई तब पाया गया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों ने फार्म अधूरा भरा था।

see more..
यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सीतापुर के परीक्षार्थियों का दबदबा

20 Apr 2024 | 6:28 PM

लखनऊ/प्रयागराज, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तो वहीं इंटमीडिएट में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस बार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सीतापुर के परीक्षार्थियों ने प्रदेश में टॉप किया है।

see more..
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

20 Apr 2024 | 6:26 PM

प्रयागराज 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में बालिकायें एक बार फिर बालकों के मुकाबले अपना वर्चस्व कायम रखने में सफल हुयी हैं।

see more..
image