Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आयुष्मान योजना से आपरेशन के बाद 5 साल बाद हुई चलने लायक

आयुष्मान योजना से आपरेशन के बाद 5 साल बाद हुई चलने लायक

इटावा, 30 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा मे सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के आर्थाेपैडिक विभाग के डाक्टरो ने कडी मशक्कत के बाद लंबे समय से पैरो से चलने से लाचार बुजुर्ग महिला को आपरेशन के बाद चलने फिरने लायक बना दिया है ।

सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के चिकित्सा अधीक्षक आदेश कुमार ने बताया सोमवार कि 60 साल की चंद्रप्रभा के पैर की हडडी टूट गई थी । बेहद गरीबी मे जिंदगी बरस करने वाली चंद्रप्रभा का आपरेशन आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया गया । जिसके बाद चंद्रप्रभा पूरी तरह से चलने फिरने लायक हो गई है ।

विश्वविद्यालय का हड्डी एवं जोड रोग विभाग पूरी तरह वर्तमान तकनीकी सुविधाओं से लैस प्रदेश के उत्कृष्ट हड्डी एवं जोड रोग विभाग के रूप में स्थापित हो चुका है । जहॉ हड्डी रोग के इलाज से सम्बन्धित समस्त सुविधायें नाम मात्र की दरों पर उपलब्ध हैं।

उन्होने बताया कि सैफई के हड्डी एवं जोड रोग विभाग के डा0 हरीश कुमार द्वारा किये गये सफल आपरेशन के बाद 60 वर्षीय चन्द्रप्रभा अपने पैरों पर 5 साल बाद चलने में सक्षम हो सकी ।

सं विनोद

वार्ता

image