Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:56 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-आनंदीबेन गांधी संकल्प दो अंतिम लखनऊ

श्री योगी ने विश्वास व्यक्त किया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एमओयू हस्ताक्षरित होने से परम्परागत उत्पाद से जुड़े उद्यमियों को लाभ मिलेगा और नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के माध्यम से रोजगार को प्रोत्साहन मिला है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत दस्तकारों, परम्परागत कारीगरों व शिल्पियों को जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना होगा। पर्यावरण एवं जल संरक्षण के कार्य करने होंगे, जिससे मानव, पशुधन एवं धरती माँ का स्वास्थ्य सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि गांधी जी के सपने को साकार करने के लिए परम्परागत एवं खादी उत्पादों को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ना होगा। इस दिशा में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सोलर चरखे एवं इलेक्ट्रिक व सोलर चाक का वितरण एक सराहनीय कदम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र में वर्ष 2017-18 के सापेक्ष वर्ष 2018-19 में ऋण वितरण के क्षेत्र में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विगत वर्ष में प्रदेश द्वारा 01 लाख 14 हजार करोड़ रुपए का निर्यात किया गया, जो पूर्व वर्ष के निर्यात से 28 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के आदर्शों व मानकों को अपने आचरण में उतारते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए, उनके सपने को साकार करने के लिए निरन्तर कार्य करना ही महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग की नवीन वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। इस वेबसाइट की सहायता से जनसामान्य को गो सेवा आयोग के कार्यकलाप के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी सुलभ होगी। वेबसाइट पर शिकायतों के निस्तारण के लिए विशेष लिंक उपलब्ध करवाया गया है, जिस पर गोपालक व गोप्रेमी सूचना व शिकायत प्रदान कर सकते हैं।
इससे पूर्व, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 151 बच्चों द्वारा निर्मित महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधारित पोर्टेट, क्ले द्वारा निर्मित मूर्तियों, 151 फीट कैनवास पर ‘मोहन से महात्मा तक’ चित्रांकन एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार द्वारा प्रकाशित महात्मा गांधी पर आधारित पुस्तक ‘शिक्षा धर्म’ का विमोचन किया गया। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को चरखा एवं शाॅल भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पद्मश्री श्रीमती मालिनी अवस्थी द्वारा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि स्वरूप नृत्य नाटिका ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह तक’ का मंचन किया गया। नृत्य नाटिका में देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में अंग्रेजों द्वारा प्रतिबन्धित गीतों एवं देश की युद्ध कला पर आधारित नृत्यों का प्रस्तुतिकरण हुआ।
समारोह में खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 नीलकण्ठ तिवारी, खेल, युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी सहित गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन जितेन्द्र कुमार, निदेशक सूचना, संस्कृति एवं भाषा शिशिर, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबन्ध निदेशक पी एस जयकुमार सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण उपस्थित थे।
त्यागी
वार्ता
image