Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-बापू शास्त्री दो अंतिम वाराणसी

शहर के सम्पूर्ण क्षेत्र विशेषकर मलिन बस्तियों का विशेष सफाई कार्यक्रम नगर निगम द्वारा सम्पन्न कराया गया। राजघाट स्थित कुष्ठ सेवा केन्द्र में कुष्ठ रोगियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फल/दवा वितरण किया गया। इसके अलावा विद्यालयों में निबन्ध, चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजित किये गए।
बापू की 150वीं जयंती पर श्री श्रीवास्तव दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे देश में आयोजित पदयात्रा के क्रम में वाराणसी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा का शुभारंभ किया। गांधी काशी विद्यापीठ में स्थित कार्यक्रम में उन्होंने गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पद यात्रा को रवाना किया। पदयात्रा मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के पास पहुचीं, जहां नेताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। माल्यार्पण के बाद पदयात्रा गुलाब बाग, साजन सिनेमा होते हुए भारत माता मंदिर के पास पहुंच कर समाप्त हुई। पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ‘महात्मा गांधी अमर रहे’, ‘लाल बहादुर अमर रहे’ के नारे लगा रहे थे। इसके साथ ही साथ वे प्लास्टिक का उपयोग न करने की जनता से अपील कर रहे थे।
इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा कि इस शुभ अवसर पर आज हमसब ये संकल्प लिया है कि प्लास्टिक का उपयोग कभी नही करेंगे और लोगों से इसका उपयोग न करने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छता पर विशेष जोर दिया करते थे, गरीबों, पीडितों की सेवा करना वो अपना कर्तव्य समझते थे। उन्हीं के दिखाए हुएं रास्ते का हम सब अनुसरण करेंगे और दीन दुखियों की सेवा करेंगे।
मण्डल कार्यालय में आयोजित सभा में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री आज भी प्रांसगिक है। बापू सत्य एवं अंहिसा के पुजारी थें तथा उन्होंने इसी को हथियार बनाकर फिरंगियों से लोहा लेते हुए देश को गुलामी के जंजीर से आजाद कराया। यही सत्य अंहिसा देश की संस्कृति बन गयी और हमारी विचारधारा भी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महात्मा गांधी आज अधिक प्रासंगिक है।
रायफल क्लब सभागार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने में अभिनव प्रयास किये थे। उनके बलिदान की उपमा नहीं दी जा सकती। दुनिया के तमाम शख्सियतों ने उनसे प्रेरणा ली है और उनके जीवन आदर्शों को अपनाया है। उनकी सादगी ही उनका विशेष गुण है।
श्री राठी ने लालबहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काफी गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी वे देश प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए तथा ऐसी अमिट छाप छोड़ी, जिसे शायद ही दोहराया जा सकेगा।
विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री राठी ने सफाई कर्मी विनोद कुमार, संजीत कुमार, सोनू बरनवाल, दिलीप कुमार,राजेश कुमार भारती एवं हीरालाल को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया साथ ही इनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना भी की।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
image