Friday, Mar 29 2024 | Time 04:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लल्लू के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने प्रियंका को लिखा खत

लखनऊ 04 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस में विरोध के सुर पनपने लगे है। पार्टी विधायकों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू की शिकायत की है।
पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने की सहमति जताने के बाद अचानक फैसले से पलटना विधायकों को अखरा है और इसके लिये वे पार्टी विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को जिम्मेदार मानते है। उनका मानना है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के सतत विकास के लक्ष्य के साथ सम्पन्न हुये विशेष सत्र में हिस्सा नहीं लेने के फैसले से पार्टी की छवि धूमिल हुयी है।
उन्होने बताया कि पार्टी के पांच विधायकों ने श्रीमती वाड्रा को ई-मेल के जरिये शिकायती पत्र भेजा है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने पिछली 23 सितम्बर को पार्टी विधायकों को पत्र लिखकर विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने की सूचना दी थी। उन्होने इस सिलसिले में एक अक्टूबर को पार्टी विधायकों की बैठक बुलायी थी लेकिन बाद में अचानक उन्होने विशेष सत्र का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी।
उन्होने कहा कि प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर टिकी कांग्रेस का यह रवैया निश्चित रूप से प्रदेश की जनता को अच्छा नहीं लगा। विकास पर चर्चा के लिये बुलायी गयी बैठक में हिस्सा लेना पार्टी हित में होता। इन्ही सब बातों से अवगत कराने के लिये विधायकों ने पार्टी महासचिव को पत्र लिखा है। यहां दिलचस्प है कि प्रदेश विधानसभा में श्री लल्लू समेत कांग्रेस के सात सदस्य है हालांकि पत्र लिखने वाले विधायकों के नाम का खुलासा नहीं हाे सका है।
गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर योगी सरकार ने राज्य विधानसभा का 36 घंटे तक अनवरत चलने वाले विशेष सत्र का आयोजन किया था जिसमें रायबरेली की कांग्रेसी विधायक अदिति सिंह ने हिस्सा लिया था। इस बारे में सुश्री सिंह का दलील थी कि उन्होने सत्र में हिस्सा अपने क्षेत्र की समस्यायाें को उठाने के लिये लिया था। वह एक पढी लिखी विधायक है और विकास पर चर्चा के लिये बुलाये गये सत्र में हिस्सा लेना उनका नैतिक दायित्व था।
प्रदीप
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image