Friday, Mar 29 2024 | Time 19:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी: पुष्पेंद्र के परिजनों से मिलने पहुंचेंगे अखिलेश , पुलिस प्रशासन सर्तक

झांसी 09 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में पुष्पेंद्र एनकाउंटर मामले में राजनीतिक पारा गरमाने लगा है । पीडि़त परिवार से मुलाकात के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को जिले के मोंठ में आने वाले हैं । उनके इस दौरे और ग्रामीणों के बीच पूरे मामले को लेकर आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।
पुलिस प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रहा है। पुलिस के लगातार बदले जा रहे बयानों के बीच परिजनों और ग्रामीणों में नाराजगी काफी अधिक है । सपा अध्यक्ष के दौरे के मद्देनजर पार्टी के क्षेत्रीय नेता मोंठ के करगुंवा गांव में पहुंचने लगे हैं । राजनीतिक गहमागहमी के बीच और पुलिस प्रशासन की बड़ी मौजूदगी में गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
परिजन लगातार इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए साजिशन हत्या का आरोप पुलिस पर लगा रहे हैं। पीडितों का कहना है कि पुष्पेंद्र के खिलाफ किसी थाने में एक भी मामला दर्ज नहीं हैं और उसे पुलिस ने माफिया बताकर मार दिया है। पुलिस ने पुष्पेंद्र की हत्या की है जिसे एनकाउंटर का नाम दिया जा रहा है। उनकी मांग है कि दोषी कोतवाली प्रभारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। अपनी इसी मांग पर अडिग रहते हुए उन्होंने शव को लेने से इंकार कर दिया था । परिजनों को समझाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने तीन दौर की वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही । इसके बाद पुलिस ने रातों रात पुष्पेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया था।
परिजन अब भी पुलिस के खिलाफ मुकदमें की मांग पर अड़े हैं और सपा अब पूरे मामले में खुलकर पीडित पक्ष के साथ खड़ी नजर आ रही है। इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष का गांव का दौरा हो रहा है।
सोनिया
वार्ता
More News
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image