Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


परम्परागत उद्योगों को खड़ा करने की है हमारी योजना :उदयभान सिंह

झांसी 09 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग राज्यमंत्री चौ़ उदयभान सिंह ने बुधवार को उद्योगों के संबंध में सरकार की नीति पर खुलकर बात करते हुए कहा कि पिछले साठ-सत्तर वर्षों में मरणासन्न स्थिति में पहुंचे परम्परागत उद्योगों को फिर से खड़ा करना उनकी सरकार की योजना है।
यहां उद्यम समागम कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये श्री सिंह ने स्थानीय होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जनसंघ के समय से नारा था “ हर हाथ को काम”। इस कृषि आधारित देश में इसे पर आधारित उद्योग धंधों का विकास हुआ और इन्हीं के आधार पर हमने पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त की लेकिन बीते 70 वर्षों और उससे पहले अंग्रेजो और मुगलों के शासनकाल में याेजनाबद्ध तरीके से इस देश के परम्परागत उद्योगों पर कुठाराघात किया गया। इससे गांव में बड़े पैमाने पर लोग बेरोजगार हुए और उनके समाजिक कुरीतियां पैदा हुईं। हमारी पार्टी इस मर्म को समझते हुए हर गांव, हर जिले और हर शहर ने अपने परम्परागत काम से जो अपनी पहचान बनायी उसे पहचान देने के लिए “ एक जिला ,एक उत्पाद ” योजना लायी गयी। प्रत्येक जगह की समाप्त हो चुकी पहचान को फिर से बनाने के लिए इस योजना के माध्यम से उसमें ऑक्सीजन फूंकने का काम किया जा रहा है।
प्रत्येक जिले की जो पहचान है वह उसके साथ आगे बढे। पूरे देश और पूरे विश्व में अपनी पहचान कायम करे। एक जिले को एक उत्पाद देकर यह योजना बनायी गयी है। ऐसी ही और कई योजनाओं को क्रियांवित किया गया है। हर हाथ को काम मिले इसी संकल्प को लेकर भाजपा का एक एक व्यक्ति लग चुका है कि देश को फिर से विश्वगुरू बनाना है।
रानीपुर उद्योग को मरणासन्न स्थिति से बाहर निकालने को लेकर सरकार की योजना के बारे में पूछे गये सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि ढाई साल में हमने यह समझने का प्रयास किया है कि कोई उद्योग बरबाद हुआ तो आखिर क्या कारण रहे। इन्ही लगभग मर चुके उद्योगों को खड़ा करने की योजना हमारी सरकार की है और इस ओर हम पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैैैैै।
रेशम के क्षेत्र में भी बहुत जल्दी सरकार बड़ा काम करने जा रही है इस उद्योग को भी जल्द खड़ा करने के लिए हम काम करेंगे।
ओडीओपी येाजना के तहत तमाम तरह की अनियमितताओं के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बैंक लोन देने के लिए आनाकानी करते थे लेकिन अब हमने बैंकों को लोन देने के लिए बाध्य किया है। योेजनाओं के क्रियान्वयन में कई अडंगें लगाये जाते हैं लेकिन हम इन अड़ंगों को सफलतापूर्वक खत्म करेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि जाे भी योजनाएं बनायी जा रही हैं वह धरातल पर पूरी तरह उतरें।

सोनिया
वार्ता
More News
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image