Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महंगी है तो क्या हुआ, 24 घंटे बिजली आती तो है : अग्रवाल

शामली 10 अक्टूबर (वार्ता) बिजली दरों में बढ़ोत्तरी से बेहाल उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल ने कहा कि 24 घंटे बिजली के बदले अगर पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ रहे है तो इसमे परेशानी की क्या बात है।
अग्रवाल धर्मशाला में गुरूवार को आयोजित भाजपा के व्यापारी सम्मेलन श्री अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा “यूपी में 15 साल सपा बसपा की सरकार रही, तब कितने घंटे बिजली आती थी। कोई बिजली बन रही थी। कोई पावर हाउस खुले थे। ढ़ाई साल की सरकार में हम शहर में 24 घंटे और गांव-देहात में 20 से 22 घंटे बिजली दे रहे हैं।”
उन्होंने कहा “ बिजली कहां से आएगी. जब पैसा नही होगा, तो ​बिजली कहां से पैदा होगी। हम अगर बिजली के रेट ले रहे हैं, तो 24 घंटे बिजली भी तो दे रहे हैं। पूर्व की सरकारों में व्यापारियों को पलायन करना पड़ रहा था, लेकिन भाजपा ने अब यूपी की तस्वीर बदल दी है। ”
संबोधन के दौरान व्यापारी दबी जुबान में कहते नजर आये “अब इन नेताजी को कौन बताए कि दिल्ली, उत्तराखण्ड, पंजाब आदि ऐसे अनेक राज्य है जहां पर 24 घण्टे बिजली आती है लेकिन विद्युत दर यूपी से बहुत कम है।”
सं प्रदीप
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image