Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर एयरपोर्ट का सर्वेक्षण 17 को

कुशीनगर 13 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में भगवान गौतम बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर में बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान से जुड़ी सभी अड़चनें साफ हो गई हैं। आगामी 17 अक्तूबर को एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की गोरखपुर और दिल्ली की टीमे उड़ान जल्दी शुरू कराने के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा करेंगी।
स्थानीय सांसद विजय कुमार दुबे ने पत्रकारों को बताया कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर विपक्षी दल केवल राजनीति करने में लगे थे जबकि वे इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कराने की तैयारी में लगे थे। प्रदेश सरकार ने स्टांप शुल्क मुक्त करते हुए एयरपोर्ट की लगभग 587 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के नाम एक रुपये में रजिस्ट्री कर दी।
उन्होने कहा कि उड़ान शुरू करने से पहले सर्वेक्षण की आैपचारिकता 17 अक्टूबर को पूरी कर ली जायेगी और आने वाले कुछ दिनों में यहां से देश विदेश के लिये उड़ानों का सिलसिला शुरू हो जायेगा। इसके अलावा कुशीनगर की ऐतिहासिकता, सभ्यता, संस्कृति, रहन-सहन, व्यंजन, रीति-रिवाज, परंपराएं, लोक कला आदि का भी व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाएगा।
सं प्रदीप
वार्ता
image