Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पर्यावरण संतुलन के लिये जनसहभागिता जरूरी : पंत

कानपुर, 17 अक्टूबर (वार्ता) देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शुमार उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने पर्यावरण संतुलन के लिये जनसहभागिता की अपील की है।
श्री पंत ने गुरूवार को कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए नगर वासियों को आगे आना होगा,इसके लिए सभी को जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करते हुए सजग रहना होगा। अपने वाहनों की प्रदूषण जांच बराबर कराते रहे कही कि उनकी वजह से वातावरण तो दूषित नही हो रहा। यदि उससे काला धुआं निकल रहा है तो तत्काल उसे ठीक कराएं। यह उनके स्वास्थ्य के साथ- साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य को भी हानि पहुचा रहा है ।
उन्होने कहा कि हवा में तैरते विषैले सूक्ष्म कण खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गो के लिये बेहद हानिकारक है। इससे बचने के लिये शहर के हर नागरिक का नैतिक दायित्व है कि वह वाहन का इस्तेमाल जरूरत पर ही करे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे।
उन्होंने कहा कि समस्त वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें ।सीट बेल्ट अवश्य लगाएं तथा बिना हेलमेट के कोई भी दो पहिया वाहन ना चलाए यह आपके लिए हितकारी है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image