Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया अभियान

देवरिया,19 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में खाद्य सुरक्षा विभाग ने चालू माह के दौरान अभियान चलाकर अब तक 37 नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला में भेजा है।
अभिहित अधिकारी खाद्य एवं सुरक्षा रमेश चन्द्र पाण्डेय ने यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि शासन व प्रशासन के निर्देश पर त्यौहारों को मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने जिले के विभिन्न स्थानों से अबतक अक्टूबर माह में करीब 37 नमूनों को विभिन्न प्रतिष्ठानों से एकत्र कर विभाग की प्रयोगशाला झांसी में भेजा है।
उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश पर दिपावली,भैयादूज और छठ त्यौहारों को देखते हुए आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य, पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये यह विशेष अभियान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम द्वारा चलाया जा रहा है। प्रयोगशाला झांसी से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अगर रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जायेगी।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
image