Friday, Apr 26 2024 | Time 02:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर लगे रासुका :डीजीपी

लखनऊ, 24 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट की घटनों को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए है।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि श्री सिंह ने जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों भेजे निर्देशों में कहा है कि सोशल मीडिया में पर कुछ लोग भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं। ऐसी पोस्ट की प्रभावी रोकथाम की जाय। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव तथा लोक व्यवस्था को प्रभावित करने की कुचेष्टा को गम्भीरता से लेते कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। ऐसे तत्वों के विरूद्ध प्रकरण की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता का आंकलन करते हुये रासुका जैसे प्राविधानों के तहत भी कार्रवाई की जाय ।
उन्होंने कहा कि विद्धेषकारी पोस्ट प्रेषित करने वाले व्यक्ति की जानकारी होने पर उसके निवास के जिला पुलिस द्वारा तत्काल चिन्हित कर उसके तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाय और साक्ष्य के आधार पर ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाय। ट्वीट/यूट्यूब आदि पर आपत्तिजनक वीडियों/मैसेज पोस्ट करने वाला किसी भी क्षेत्र का निवासी हो। उस पोस्ट/ट्वीट/वीडियो का प्रभाव जिस भी जिले में पड़ रहा सम्बन्धित जिले द्वारा इस सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट तत्परता से दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाय।
डीजीपी न द्वारा भेजे गये निर्देशों में कहा गया है कि ऐसे लोगों काे चिन्हित कर लिया जाय, जो सुनियोजित रूप से ऐसी भडकाऊ पोस्ट कर रहे हैं और समझाने के बाद भी अगर वह ऐसी प्रवृत्ति को नहीं छोड़ रहे हैं, ऐसे लोगों का पूरा अभिलेखीकरण करके निरोधात्मक कार्रवाई की जाय।
आपत्तिजनक सामग्रीयुक्त पोस्ट का खण्डन तत्परता से किया जाय, जहां से यह पोस्ट जनरेट हुई है अथवा उस जिले से किसी प्रकार सम्बन्धित रही है, का प्रत्युत्तर उस जिले द्वारा रूटीन अथवा सतही तौर पर न करते हुए प्रत्येक पोस्ट का समुचित तथ्यपरक् खण्डन उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर हैण्डल के माध्यम से तत्परता से करते हुये विधिक कार्रवाई की जाय। किसी सोपान पर यदि किसी भी प्रकार की जटिल तकनीकी अथवा विधिक पहलू पर मार्गदर्शन की आवश्यकता पडती है तो पुलिस महानिरीक्षक, साइबर अपराध/पुलिस अधीक्षक, साइबर सेल, उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में कर्तव्यरत् साइबर क्राइम यूनिट के कर्मियों से सम्पर्क कर यथापेक्षित सहयोग अथवा मार्ग दर्शन प्राप्त किया जाय।
पुलिस महानिदेशक ने सभी को निर्देशित किया गया कि अपेक्षानुसार कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें।
त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image