Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी: बुंदेलखंड क्रांति दल ने मनाया काला दिवस

झांसी 31 अक्टूबर (वार्ता ) जहां एक ओर पूरा देश आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के झांसी में बुंदेलखंड क्रांति दल ने इसे काले दिवस के रूप में मनाया।
बुंदेलखंड क्रांति दल के अध्यक्ष सतेंद्र पाल ने कहा कि आज ही के दिन 31 अक्टूबर 1956 को बुंदेलखंड से राज्य का दर्जा छीन लिया गया था इसलिए आज का दिन हम बुंदेलखंड वासियों के लिए काले दिन की तरह है और हम इसे इसी रूप में मना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर हमारा यह आंदोलन है अपनी की मांग के समर्थन में हम जुलूस लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जायेंगे और उनके माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देंगे। दोबाारा राज्य के गठन की मांग को लेकर बुंदेलखंड के सभी 14 जिलों में पार्टी का ज्ञापन देने का कार्यक्रम है और सभी जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से हम प्रधानमंत्री को ज्ञापन दे रहे हैं जिसमें जल्द से जल्द बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग की जा रही है।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रैली का आयोजन किया गया और जुलूस लेकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
सोनिया
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image