Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-मौर्य निर्माण निर्देश दो अंतिम वाराणसी

श्री मौर्य ने वाराणसी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के खस्ताहाल होने की जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत किए जाने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने विभाग के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भदोही जिले के कपसेठी के पुराने पुल को क्षतिग्रस्त होने के कारण उस पर बड़े वाहनों का संचालन बंद होने से वाराणसी में यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की जानकारी पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को बड़े एवं ओवरलोडिंग वाहनों का प्रवेश शहर में आने से रोके जाने के लिए बैरियर लगाए जाने के भी निर्देश दिये इसके साथ ही उन्होंने कपसेठी के पुराने पुल से पहले वाहनों के लिए बाईपास बनाए जाने की संभावना तलाशे जाने के लिए अभियंताओं को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कपसेठी में पुराने पुल की जगह नए पुल बनाए जाने का प्रस्ताव विभाग द्वारा शासन को मिला है, शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई एवं जलनिगम द्वारा डाले जा रहे सीवर एवं पेयजल पाइप लाइन के कारण अधिकांश सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने की जानकारी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि सीवर एवं पेयजल पाइप लाइन डाले जाने के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़कों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराएं। उन्होंने पंचक्रोशी मार्ग, लालजी कुआं से शिवपुर बाईपास तक, भिखारीपुर से अमरा, चितईपुर मार्ग, मलदहिया-लोहा मंडी मार्ग आदि का मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश दिये। रोहनिया जीटी रोड से कुरोता मार्ग से क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत हेतु अब तक आगणन न भेजे जाने की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र भेजे जाने के निर्देश दिये।
कैंटोंमेंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा रामनगर में गंगा नदी पर बने सेतु का रामनगर की तरफ एलाइनमेंट मानक के अनुरूप न होने के कारण हो रही दुर्घटना की जानकारी दिए जाने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि इस सेतु का स्थलीय निरीक्षण कर रामनगर की तरफ बनाए गए इस सेतु के एप्रोच मार्ग का एलाइनमेंट को शीघ्र ठीक करवाएं। बलुआघाट सेतु के क्षतिग्रस्त एप्रोच मार्ग का मरम्मत भी शीघ्र कराए जाने का उन्होंने निर्देश दिया।
बैठक में उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, विधायक कैंटोंमेंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड भारत सरकार के सदस्य कौशलेंद्र सहित सेतु निगम,लोक निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image