Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अमेठी के डीएम को उच्च न्यायालय ने लगाई फटकार

लखनऊ 05 नवम्बर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंड पीठ ने अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा को एक अवमानना मामले में कड़ी फटकार लगायी और लिखित माफी मांगने पर ही उन्हें राहत दी।
दरअसल, अदालत ने जिलाधिकारी अमेठी प्रशांत शर्मा को एक अवमानना मामले में तलब किया था। मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे कोर्ट में एक अवमानना मामले की सुनवाई शुरू हुई, लेकिन पिछले आदेश के बाद भी जिलाधिकारी अदालत में उपस्थित नहीं हो सके। और न ही उनकी ओर से कोई जवाब ही आया।
न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह की बेंच ने इस मामले में सख्त रूख अपनाते हुए निर्देश दिया कि जिलाधिकारी की साढ़े तीन बजे उपस्थित सुनिश्चित करायें।
याची पक्ष के अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि पुन: साढ़े तीन बजे जिलाधिकारी हाजिर नहीं हुए और उनकी ओर से सरकारी वकील ने पंद्रह मिनट का और समय दिये जाने की मांग अदालत से की गई जिसके बाद जब जिलाधिकारी कोर्ट के समक्ष उपस्थित तो हुए तो कोर्ट ने उनके इस आचरण पर कड़ा एतराज जताया। साथ ही कोर्ट ने उन्हें कुछ देर तक कोर्ट में ही रुकने का निर्देश दिया। हालांकि, बाद में कोर्ट ने जिलाधिकारी के लिखित माफी मांगने पर उन्हें राहत दे दी।
यह आदेश अदालत ने एक अवमानना मामले में दिए है । अवमानना मामले में अदालत के आदेश की अवमानना की गई थी और आदेशो का पालन नही हुआ था ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
तीन करोड़ महिलाओं को बनायेंगे ‘लखपति दीदी’: मोदी

तीन करोड़ महिलाओं को बनायेंगे ‘लखपति दीदी’: मोदी

25 Apr 2024 | 7:44 PM

शाहजहांपुर 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार आने की दशा में अगले पांच सालों में तीन करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की दिशा में काम किया जायेगा।

see more..
image