Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आयरन की गोली खाने से छात्र की मृत्यु, हेडमास्टर निलंबित

हमीरपुर 07 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के कुरारा क्षेत्र में गुरूवार को आयरन की अधिक गोलियों के सेवन से जूनियर हाईस्कूल के एक छात्र की मृत्यु हो गयी और कई अन्य बीमार हो गये। इस घटना के बाद स्कूल के हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है।
उपजिलाधिकारी सदर आर के चौरसिया ने बताया कि ददरी गांव में संचालित एक जूनियर हाइस्कूल विद्यालय के हेड मास्टर खलील खां ने छात्रों को आयरन की कई गोलियां दे दी। कक्षा सात का छात्र कुलदीप (12) गोलियों का पूरा पत्ता निगल गया। उसके अलावा कई छात्रों ने अधिक मात्रा में गोलियां ली जिससे उनकी हालत बिगडने लगी।
परिजनो ने छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुलदीप ने दम तोड दिया। पीडित छात्रों ने बताया कि हेडमास्टर ने मध्यान्ह भोजन से पहले उन्हे दवा खाने के लिये कहा था जिसके बाद सभी के पेट में दर्द होने लगा। जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्रीय खण्डशिक्षाधिकारी एसके यादव मौके पर पहुंचे और हेडमास्टर की लापरवाही को देखते हुए उसे निलम्बित कर दिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा एमके बल्लभ ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत विफ्स कार्यक्र्रम चलाया जाता है जिसमें स्कूली बच्चो को सप्ताह मे एक बार आयरन की गोली दी जाती है मगर विद्यालय के हेड मास्टर खलील खां ने बच्चो को कई कई गोलिया दे दी जिससे यह हादसा हुआ। उन्होने कहा कि आयरन की गोली ज्यादा मात्रा मे खाने से जहर का काम करती है कम मात्रा मे खाने से दवा का काम करती है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image