Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में की मैन की सक्रियता से टला रेल हादसा

जौनपुर , 12 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की सीमा पर जंघई प्रयागराज रेल मार्ग पर स्थित गोपालापुर गांव के समीप मंगलवार को रेलवे के की मैन की सक्रियता से एक बडा रेल हादसा टल गया।
जंघई जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक शिव कुमार यादव ने बताया कि स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी चाभी मैन मदनलाल लोधी सुहेलदेव एक्सप्रेस जाने के बाद रेल पटरी का निरीक्षण करते हुए बरियाराम स्टेशन की तरफ जा रहे थे कि गोपालापुर गांव के पास उन्होने पटरी के तीन इंच के हिस्से को टूटा देखा। जब तक रेलकर्मी घटना की सूचना स्टेशन पर देने पहुंचता तब ए जे पैसेंजर का टाइम हो चुका था।
रेलकर्मी साहस का परिचय देते हुए बांद्रा से गाजीपुर जा रही बांद्रा एक्सप्रेस को लाल रुमाल लेकर ट्रेन को रोकने के लिए दौड़ पड़े। लाल रुमाल लिए अपनी और आते देख ट्रेन चालक ने अनहोनी को समझ ट्रेन को लगभग डेढ़ सौ मीटर पहले ही रोक दी । जानकारी होते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और स्टेशन पर पथ निरीक्षक जंघई ज्ञानेंद्र मिश्र स्टेशन को इसकी सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पी डब्ल्यू आई ज्ञानेंद्र मिश्रा रेल कर्मियों द्वारा टूटी रेल पटरी का मरम्मत कार्य शुरू कराया 55 मिनट खड़ी रही बांद्रा से गाजीपुर जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस को काशन के सहारे ट्रेन को बांद्रा के लिए रवाना किया गया ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image