Friday, Apr 19 2024 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा में युवक की हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतरे

इटावा, 13 नवम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में इटावा के इकदिल इलाके में एक नवयुवक की हत्या के बाद लोग बुधवार को सड़कों पर उतर आए और आगरा कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर पुलिस पर पथराव किया ।
हत्या के बाद लोगों के सड़क पर उतर आ जाने से इकदिल में अफरा-तफरी मची हुई है । गुस्साए लोगों ने आगरा कानपुर हाईवे पर जाम लगाने के बाद पुलिस बल पर जबरदस्त पथराव किया जिसमें एक दरोगा और एक पत्रकार समेत कई लोग घायल हो गए ।
हत्या के शिकार हुए युवक का नाम मनोज कुमार राजपूत है जो इकदिल इलाके के लुधियात मुहाल का रहने वाला है ।
पुलिस अधीक्षक नगर डॉ रामयश सिंह ने बताया कि युवक के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ लोग उसको घर से पकड़ कर के ले गए और प्राइमरी स्कूल के पीछे मारपीट कर फांसी से लटका दिया ।सुबह जब लोगों ने उसका शव देखा तो उग्र हो गए । हत्या की वारदात के बाद मौके पर पुलिस टीम आ गयी है जो हालात को सामान्य करने में जुटी हुई है ।
हत्या को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से जिन लोगों को आरोपी बनाया जाएगा उनके खिलाफ पुलिस वैधानिक तौर पर कानूनी कार्रवाई करेगी।

सं विनोद
वार्ता
image