Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


2022 के लिये अभी से जुटे कार्यकर्ता: अली

गोरखपुर 16 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अध्यक्ष हाजी मुनकाद अली ने शनिवार को कार्यकर्ताओं से 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुमत की सरकार बनाने के लिये कमर कसने की अपील की।
श्री अली ने गोरखपुर में बसपा की मंडलीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा की सरकार बनने से गरीबों, मजलूमों, अल्पसंख्सयकों, शोषित, पीडित एवं सर्व समाज को सम्मान दिया जा सकेगा और कानून व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए बेरोजगार लोगों को भारी संख्या में रोजगार दिया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 से लेकर 2007 तक जिस तरह हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रात दिन एक करके बसपा की चार बार सरकार बनवायी और अब इस शासन काल में हमारे बहुत से जिम्मेदार साथी अपने जिम्मेदारी से भटक गये और पार्टी की नीतियों को और सरकार की उपलब्धियों को प्रचार प्रसार धरातल पर नहीं उतारे जिससे पार्टी का भारी नुकसान हुआ।
श्री अली ने कहा “ आज जो कुछ हम लोग हैं पोलिंग बूथ के बदौलत हैं। हमारे पदाधिकारी निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को ध्यान नहीं दिये। बूथ कार्यकर्ता ही बूथ पर मार खाता है और मुकदमा झेलता है। ऐसी स्थिति में उसके दुख में नहीं जाने से पार्टी से दूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि वह लोग पदाधिकारी नहीं बन पाते इसलिए ऐसे लोगों का भरपूर सम्मान किया जाय और सभी कार्यकर्ताओं के दुखों में शामिल होकर उनका सम्मान बढाया जाय।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती की नीतियों को देखते हुए आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं शिक्षक मारकन्डेय प्रसाद सिंह ने अपने 50 समर्थकों से साथ बसपा में शामिल हुए। उन्होंने श्री सिंह को आश्वासन दिया कि जिस उत्साह से पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए हैं उसी उत्साह से पार्टी को आगे बढाकर वर्ष 2022 के विधान सभा चुपाव में भारी बहुमत से बसपा की सरकार बनायें।
उदय प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image