Thursday, Apr 18 2024 | Time 05:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने दादरी से गिरफ्तार किया गिरोह के सक्रिय बदमाश को गिरफ्तार

लखनऊ, 19 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रणदीप भाटी एवं अमित कसाना गिरोह के एक सदस्य को नोएडा के दादरी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया ।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएएफ की नोएडा इकाई ने दादरी रेलवे क्रासिंग के पास से रणदीप भाटी एवं अमित कसाना गिरोह के सक्रिय सदस्य प्रमोद उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले के रिठौरी निवासी कार सवार गिरफ्तार इस बदमाश के पास से एक तमंचा, कुछ कारतूस ,मोबाइल और कुछ अन्य सामान बरामद किया। उन्हाेंने बताया कि गौतमुद्धनगर के संगठित एवं विभिन्न गिरोह से जुड़े अपराधियोें की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर एसटीएफ की टीम के पुलिस उपाधीक्षक राज कुमार तथा विनोद सिंह सिरोही के नेतृत्व में सूचना संकलन की गयी ।
श्री मिश्र ने बताया कि इसी क्रम में कल रात सूचना मिली कि रणदीप भाटी एवं कुलवीर भाटी गिरोह का सक्रिय सदस्य तथा कई थानों से वांछित प्रमोद उर्फ पिन्टू कार से दादरी जाने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक सचिन कुमार टीम के साथ दादरी पुलिस को साथ लेकर बताये गये स्थान पर पहुंचे और रात करीब सवा नौ बजे दादरी रेलवे क्रासिंग के पास प्रमोद उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार कर लिया गया ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रमोद उर्फ पिन्टू ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा नौ पास है । वह कुख्यात अपराधी रणदीप भाटी के भाॅजे अमित कसाना के साथ पढ़ाई कर चुका है। पहले वह ग्राम रिठौरी मेें ही इनके छोटे-मोटे काम देखता था लेकिन वर्ष 2011 से कुलवीर भाटी ने विशाल भारत ट्रान्सपोर्ट कम्पनी का प्रोपराईटर का काम देखने के लिए कहा और इस कम्पनी का ‘प्रोपराईटर’ उसे (प्रमोद उर्फ पिन्टू) बना दिया गया। इस कम्पनी की अपनी व उसके
नाम लगभग दो दर्जन व अन्य वाहन ट्रक फाईनेस कराई गयी हैं और विभिन्न कम्पनियोें एवं अन्य कार्यो मेें अमित कसाना, रणदीप भाटी के द्वारा अनुचित प्रभाव से ट्रान्सपोर्ट का काम लिया जाना बताया है और इसके बदले मेें जो आर्थिक लाभ प्राप्त होता है उसको आपस मेें बांट लेते हैं। इस बदमाश के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को दादरी थाने में दाखिल करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।
त्यागी
वार्ता
More News
राम विरोधी है इंडिया समूह : केशव

राम विरोधी है इंडिया समूह : केशव

17 Apr 2024 | 11:21 PM

लखनऊ 17 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के राम मंदिर पर दिये गये बयान पर पलटवार करते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि पूरा का पूरा इंडिया समूह भगवान राम की विरोधी है।

see more..
देश विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा है: मेनका

देश विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा है: मेनका

17 Apr 2024 | 11:18 PM

सुलतानपुर, 17 अप्रैल(वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने आज कहा कि देश जातिवाद से निकलकर विकास‌वाद के रास्ते पर चल पड़ा है।

see more..
विश्वासघात तो जयंत चौधरी ने किया: अखिलेश

विश्वासघात तो जयंत चौधरी ने किया: अखिलेश

17 Apr 2024 | 11:14 PM

मुरादाबाद, 17 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होने किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जयंत चौधरी को राज्यसभा की सीट दी मगर उन्होने इसके बदले उन्हे क्या सिला दिया है, यह सब जानते हैं।

see more..
image