Friday, Mar 29 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-योगी समीक्षा दो श्रावस्ती

मुख्यमंत्री ने जिले स्तर पर बैंकर्स कमेटी तथा जिला उद्योग बन्धु की बैठक निर्धारित समय तहत कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे बैंकों के माध्यम से ऋण की उपलब्धता तथा उद्यमियों की समस्या का समय से निदान हो जाने से रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा तथा लोग स्वावलम्बन और आत्मनिर्भरता की तरफ बढेंगे। इससे युवाओं को मुद्रा योजना व स्टार्टअप योजना का लाभ उठाने में भी सहूलियत होगी।
उन्होंने रोज़गार मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करके रोज़गार मेले के आयोजन पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि शासन ने 10 लाख से ऊपर की योजनाओं के लिए ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था को कड़ाई से लागू किया है तथा इस सम्बन्ध में ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास, सिंचाई आदि विभागों की आडिट भी करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि खरीद फरोख्त की कार्यवाही ई- टेण्डरिंग या जेम पोर्टल से करायी जाय।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी योजनाएं लम्बित न रहे तथा रिवाईज़ स्टीमेट भेजने वालो पर जिम्मेदारी तय कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा है कि इसमें कार्यदायी संस्थाओं की भी जिम्मेदारी तय हो। उन्होंने महत्वाकांक्षी जिले के रूपान्तरण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कहा कि क्षेत्र विशेष की आवश्यकता अनुसार कोर्स व ट्रेड चिन्हित कर लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाया जाये ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध के दृष्टिगत इसे पूरी तरह से प्रतिबन्धित किया जाये तथा माटी कला बोर्ड के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सम्बन्धित लोगों को सोलर व इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध कराये जायें तथा इस प्रकार व्यवसथा हो कि इन लोगों को अप्रैल से जून माह के बीच तालाब से निःशुल्क मिट्टी निकालने की सुविधा दी जाये जिससे इन्हें निःशुल्क मिट्टी मिलने के साथ ही साथ जल संचयन व संरक्षण के लिए तालाब का निर्माण भी हो जाये।
श्री योगी ने कहा कि गाॅव व क्षेत्र के लोगों हलवाई, बढ़ई, लोहार, कुम्हार व मोची आदि को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाकर लाभान्वित किया जाय। ताकि लोगों में स्वावलम्बन बढ़े। उन्होंने डेंगू, टीबी तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण में की गयी कार्रवाई की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करें तथा जनता के प्रति अपनी जवाबदेही समझें।
सं त्यागी
जारी वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image