Thursday, Apr 18 2024 | Time 10:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा सफारी का दारा सिंह चौहान 24 नवम्बर करेंगे शुभारम्भ

इटावा, 19 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बीहडो में स्थापित इटावा सफारी को देखने के लिए लम्बे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म हो रहा है और 24 नवम्बर को राज्य के वनमंत्री दारा सिंह चौहान इसका शुभारम्भ करेंगे।
इटावा सफारी पार्क के निदेशक वी.के.सिंह और उप निदेशक सुरेश चंद्र राजपूत ने आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को इटावा पार्क पर्यटको के लिए खोल दिया जायेगा । इसका शुभारंभ करने के लिए राज्य के वन मंत्री दारा सिंह चौहान अन्य जनप्रतिनिधियो के साथ मौजूद रहेगे । दोपहर 12 बजे एक समारोह मे इटावा सफारी पार्क की ओपनिंग की जायेगी । हालांकि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने एक जून 2018 को कर दिया था, लेकिन सफारी के दीदार के लिए लोगों को डेढ साल तक इंतजार करना पडा।
इटावा सफारी के दीदार के लिए दो सौ रूपए का टिकट निर्धारित किया गया है, सफारी के अंदर बस सेवा इसमें शामिल है। इसके अतिरिक्त फोर डी थियेटर में फिल्म देखने के लिए 150 रूपए का टिकट लगेगा और वाहन पार्किँग का चार्ज अलग से देय होगा। सफारी व फोर डी थियेटर एक साथ देखने के लिए काम्बो पैक लेना होगा जो तीन सौ रूपयों का होगा इसमें 50 रूपए की बचत होगी। सफारी घूमने का समय चार घंटे निर्धारित किया गया है। सुबह शाम सफारी की सैर हो सकेगी दोपहर को बन्द रहेगी।
रविवार को एक समारोह में सफारी को खोला जाएगा। इसमें सांसद डा. रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया व भरथना की विधायक सावित्री कठेरिया मौजूद रहेंगी।
गौरतलब है इस सफारी में हिरन सफारी, एंटीलोप सफारी व भालू सफारी शामिल हैं। इसके साथ ही फैसलटीज सेंटर व फोर डी थियेटर को भी खोला जा रहा है। इटावा सफारी साढेे तीन सौ हेक्टेयर में फैली है और इस पर 324 करोड रूपया खर्च किया गया है। विभिन्न प्रकार के वन्यजीव भी यहां लाए जा चुके हैं। जिनके दीदार के लिए लोग आएंगे। सफारी आने के लिए उन पर्यटकों को भी आकर्षित किया जाएगा जो आगरा तक आते हैं।
लायन सफारी को अभी नहीें खोला जा रहा है लेकिन फरवरी मार्च में गोरखपुर जू के साथ ही लायन सफारी को भी खोल दिया जाएगा।
एससी आयोग के चेयरमैन एवं इटावा के सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि सफारी खुल जाने से पर्यटक वन्यजीवों के दीदार कर सकेंगे। अब 24 नवम्बर को सफारी खुल जाने के साथ ही लोगों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। अभी तीन सफारियों को खोला जा रहा है आगे अन्य सफारियां भी खोलीं जाएगी।
त्यागी
वार्ता
More News
राम विरोधी है इंडिया समूह : केशव

राम विरोधी है इंडिया समूह : केशव

17 Apr 2024 | 11:21 PM

लखनऊ 17 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के राम मंदिर पर दिये गये बयान पर पलटवार करते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि पूरा का पूरा इंडिया समूह भगवान राम की विरोधी है।

see more..
देश विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा है: मेनका

देश विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा है: मेनका

17 Apr 2024 | 11:18 PM

सुलतानपुर, 17 अप्रैल(वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने आज कहा कि देश जातिवाद से निकलकर विकास‌वाद के रास्ते पर चल पड़ा है।

see more..
विश्वासघात तो जयंत चौधरी ने किया: अखिलेश

विश्वासघात तो जयंत चौधरी ने किया: अखिलेश

17 Apr 2024 | 11:14 PM

मुरादाबाद, 17 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होने किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जयंत चौधरी को राज्यसभा की सीट दी मगर उन्होने इसके बदले उन्हे क्या सिला दिया है, यह सब जानते हैं।

see more..
image