Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुरादाबाद में सीओ को धमकी देने वाला उपनिरीक्षक निलंबित ,जांच के आदेश

मुरादाबाद, 20 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रमित शर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक को धमकी देने वाले उपनिरीक्षक को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित आनंद ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में तैनात उपनिरीक्षक सचिन दयाल चौधरी और पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र यादव से दो दिन पहले गाड़ी टकराने के बाद विवाद हो गया था। उसके बाद दरोगा सचिन दयाल ने श्री यादव पर जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां देने का गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में तहरीर भी दी थी। उसने एसपी देहात के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाई थी। अब दरोगा का धमकी देते हुए वीडियो वायरल होने से इस विवाद मे नया मोड़ सामने आ गया है।
उन्होंने बताया कि मेरठ निवासी सचिन दयाल ने एसपी देहात उदय शंकर सिंह से शिकायत की जबकि सीओ देवेंद्र यादव ने एसएसपी से शिकायत की थी। एसपी देहात उदयशंकर सिहं ने मामले की जांच सीओ लाइन आदित्य लांग्हे को सौंपी थी। रिपोर्ट आने के बाद आईजी श्री शर्मा ने दारोगा सचिन दयाल चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image