Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आनंदीबेन पटेल के जन्मदिन पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन,योगी ने भी दी बधाई

लखनऊ, 21 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के 78वें जन्मदिवस के अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन आकर राज्यपाल को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजभवन सूत्रों के अनुसार श्रीमती पटेल को जन्मदिवस की बधाई देने वालों में विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की महापौर डा संयुक्ता भाटिया के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे, निदेशक सूचना शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल थे।
अपने जन्मदिन पर राज्यपाल ने यहां राजकीय पाश्चात्य देख-रेख संगठन (बालिका) मोतीनगर जाकर वहां की बालिकाओं के लिए 324 लीटर का एक फ्रिज, 43 इंच की एलईडी टीवी एवं 35 लीटर क्षमता के 2 गीजर भेंट किए। इसके अलावा उन्होंने लीलावती मुंशी निराश्रित बालगृह, मोतीनगर में वहां के बच्चों के लिए 10-10 रजाई, गद्दा एवं तकिया तथा 30 पीस चादर एवं एक लोहे की आलमारी भेंट की। राज्यपाल की उपस्थिति में ही डेविड एहतेशाम दम्पति ने 10 माह के निराश्रित बच्चे को गोद लिया।
श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज अपने जन्मदिवस पर राजभवन प्रांगण में स्थित कूड़े घर की सफाई कराकर वहां चन्दन का पौधा रोपित कर चन्दन बाड़ी की स्थापना की। इस चन्दन बाड़ी में 50 चन्दन के पेड़ राजभवन के अधिकारियों एवं राज्यपाल के परिजनों ने लगाये।
उन्होंने ने राजभवन में ही स्वास्थ्य कैम्प का उद्घाटन किया, जिसमें राजभवन के 296 कर्मिकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। दन्त चिकित्सक डा0 नलिनी गोयल, हृदय रोग चिकित्सक डा0 पी के सिंघानिया, नेत्र चिकित्सक डा0 यू0के0 सोनकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 अर्लीन हेली तथा डा0 विनीता निर्वाण, चर्म रोग विशेषज्ञ डा0 अजय कुमार, फिजीशियन डा0 ए0एस0 खान तथा अस्थि रोग सर्जन डा0 डी0सी0 नेगी ने कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
राज्यपाल के जन्मदिवस पर राजभवन के बच्चों ने गांधी सभागार में उनके सम्मान में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने सभी लोगों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने एवं उनके दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई।
इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के प्रयोगार्थ 4 दरी भेंट की ।
त्यागी
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
image