Thursday, Apr 18 2024 | Time 11:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


चंबलघाटी को विशेष पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बनाने की पहल

इटावा 22 नंबवर(वार्ता) खूंखार डाकुओ की शरणस्थली के तौर पर दुनिया भर मे कुख्यात रही उत्तर प्रदेश के इटावा की चंबलघाटी को पुलिस प्रशिक्षण का विशेष केंद्र बनाने पर अब इटावा पुलिस पहल करने जा रही है ।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज यहां यूनीवार्ता को कहा कि वैसे चंबल की खूबसूरती अपने आप मे निराली मानी जाती है । चंबल नदी मे सैंकडो की तादात मे जलचर पाये जाते है जो यहाॅ की खूबसूरती को चार चांद लगाते है ।
राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी की वादियों में विदेशी पक्षियों का करलव आकर्षण का केंद्र रहता है । चंबल का वातावरण बहुत ही बेहतर है, जो किसी भी तरह की पुलिस ट्रेनिंग के लिए सबसे मुफीद हो सकता है । किसी पुलिस वाले को ट्रेनिंग के दरम्यान किसी भी तरह की कोई भी कठिनाई नही हो सकती क्यों कि चंबल वातावरण सबसे बेहतर है ।
उन्होने कहा कि बेशक एक वक्त डाकुओ की मौजूदगी बीहड की आबादी और अन्य लोगो को प्रभावित करती हो लेकिन अब यहां का वातावरण पूरी तरह से सामान्य हो चला है। यहां के लोग अब पुराने सपने से बाहर आकर एक नई मिजाज को देखना चाहते है इसलिए बीहड मे कुछ ना कुछ नया होना बहुत ही जरूरी है ।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षु महिला आरक्षियो की ट्रेनिंग के दौरान यह तय किया गया है कि चंबल का यह बीहड पुलिस की जंगल ट्रेनिंग के लिए सबसे मुफीद है क्यो कि यह बीहड उतार चढाव भरा है । यहाॅ पर प्राकृतिक तौर पर मिटटी के पडाहो के बीच से बने हुए रास्ते नजर आते है जो कही ना कही प्रशिक्षु पुलिस बल के माफिक है । इसलिए इटावा पुलिस की ओर से तय किया गया है कि एक प्रस्ताव राज्य पुलिस के बडे अफसरो के पास इस बाबत प्रस्ताव भेजा जाये कि चंबल के बीहड को पुलिस के प्रशिक्षण केंद्र के तौर पर स्थापित करने की सतही प्रकिया अपनाये ।
उन्होने बताया कि चंबल के बीहडो मे गुरूवार को करीब दस किलोमीटर की 278 प्रशिक्षु महिलाकर्मियो की जंगल ट्रेनिंग करीब 7 घंटे से अधिक वक्त तक कराई गयी है। गुरूवार को पांच नदियो के सगंम स्थल पंचनदा से 278 महिला प्रशिक्षु पुलिसकर्मियो की जंगल ट्रेनिंग के जरिये महिला आरक्षियो को पांरगत बनाने के गुरू सिखाये गये ।
सं विनोद
वार्ता
More News
राम विरोधी है इंडिया समूह : केशव

राम विरोधी है इंडिया समूह : केशव

17 Apr 2024 | 11:21 PM

लखनऊ 17 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के राम मंदिर पर दिये गये बयान पर पलटवार करते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि पूरा का पूरा इंडिया समूह भगवान राम की विरोधी है।

see more..
देश विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा है: मेनका

देश विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा है: मेनका

17 Apr 2024 | 11:18 PM

सुलतानपुर, 17 अप्रैल(वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने आज कहा कि देश जातिवाद से निकलकर विकास‌वाद के रास्ते पर चल पड़ा है।

see more..
विश्वासघात तो जयंत चौधरी ने किया: अखिलेश

विश्वासघात तो जयंत चौधरी ने किया: अखिलेश

17 Apr 2024 | 11:14 PM

मुरादाबाद, 17 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होने किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जयंत चौधरी को राज्यसभा की सीट दी मगर उन्होने इसके बदले उन्हे क्या सिला दिया है, यह सब जानते हैं।

see more..
image