Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोरखपुर में 105 हेलीकॉप्टर यूनिट ने मनायी हीरक जयंती

लखनऊ, 23 नवंबर (वार्ता) वायुसेना स्टेशन गोरखपुर में शनिवार को 105 हेलीकॉप्टर यूनिट ने अपना हीरक जयंती समारोह मनाया जिसमें एयर वाइस मार्शल ए तिवारी, विशिष्ट सेवा मेडल, कमोडोर कमांडेंट ने हिस्सा लिया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पिछली 20 नवम्बर को गोरखपुर पहुंचे कमोडर कमांडेंट का स्वागत एयर कमोडोर पवन कुमार, वायु अफसर कमांडिंग, वायुसेना स्टेशन गोरखपुर ने किया। अपने चार दिवसीय दौरे में कमोडोर कमांडेंट ने 105 हेलीकॉप्टर यूनिट का दौरा किया एवं यूनिट के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सभी सेवानिवृत्त एवं सेवारत कार्मिकों को उनके निस्वार्थ समर्पण भाव, अनुकरणीय साहस, अद्वितीय त्याग के लिए बधाई दिया। सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम ने अपने यादगार युद्धाभ्यास की कलाबाजी के प्रदर्शन से दर्शकों को सम्मोहित कर दिया।
उन्होने बताया कि ‘डेयरिंग ईगल्स’ के नाम से प्रख्यात वायुसेना की 105 हेलीकॉप्टर यूनिट जिसका एक विशाल धरोहर है एवं प्रतिगामी संक्रिया रिकार्ड के साथ वायुसेना की दूसरी सबसे पुरानी हेलीकॉप्टर यूनिट है। इस यूनिट की स्थापना बेल 47 जी हेलीकॉप्टर के साथ वायुसेना स्टेशन जोरहाट में दिनांक 23 नवंबर 1959 को की गई थी।
इस यूनिट को मी-4 हेलीकॉप्टरों से पुनः सुसज्जित करके 1964 में वायुसेना स्टेशन छबुआ लाया गया। यह यूनिट दिनांक 1 सितंबर 1981 को मी-8 हेलीकॉप्टरों में रूपांतरित हुआ जबकि तीन अगस्त 1987 को वायुसेना स्टेशन गोरखपुर आया। सन 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान, इस यूनिट ने भूटान से बर्मा तक की सीमा पर अपना ऑपरेशन चलाया । सन 1965 में, भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, यह यूनिट कुंभीरग्राम से अगरतला तक संक्रियात्मक कार्यवाही की।
उन्होने बताया कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, इस यूनिट ने आधुनिक विमानन के क्रमिक इतिहास में 6023 सैनिकों एवं 55000 किलोग्राम का मिलिट्री हार्डवेयर को ढाका के नजदीक उतारने का अब तक का सबसे साहसिक कार्य किया ।
सन 1987 में गोरखपुर आने के बाद, मी- 8 हेलीकॉप्टरों की एक अतिरिक्त दस्ता एवं उसके क्रू के साथ श्रीलंका में 1987-88 के दौरान आई पि के एफ के साथ ‘ऑपरेशन पवन’ में हिस्सा लिया। इस यूनिट को इसकी विशिष्टता के कारण इसे विभिन्न स्थानों/क्षेत्रों में ऑपरेशनल कार्य का उत्तरदायित्व दिया गया। अब तक, इस यूनिट को एक वीर चक्र 4 शौर्य चक्र, 15 वायुसेना मेडल, दो विशिष्ट सेवा मेडल, 39 वायु सेनाध्यक्ष प्रशस्ति प्रमाण-पत्र, एक सह वायु सेनाध्यक्ष प्रशस्ति प्रमाण-पत्र एवं पैतालीस वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो चुका है। इस यूनिट को सन 2006 में वायु सेना अध्यक्ष यूनिट प्रशस्ति एवं सन 2009 में राष्ट्रपति ध्वज हासिल करने का गौरव भी प्राप्त है।
प्रदीप
वार्ता
More News
दंगा,कर्फ्यू जमाने की बात,अब है विकास का साम्राज्य: योगी

दंगा,कर्फ्यू जमाने की बात,अब है विकास का साम्राज्य: योगी

18 Apr 2024 | 6:18 PM

बुलंदशहर, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शासनकाल में दंगा और कर्फ्यू आम बात थी जबकि उनकी सरकार में सदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते विकास का साम्राज्य है।

see more..
दादा की कर्मभूमि में जयंत चौधरी हुए लोगों से रूबरू

दादा की कर्मभूमि में जयंत चौधरी हुए लोगों से रूबरू

18 Apr 2024 | 6:14 PM

बागपत 18 अप्रैल (वार्ता) अपनी पुश्तैनी सीट बागपत को वापस पाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) मुखिया जयंत चौधरी जी जान से जुट गए है।

see more..
झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से बसपा ने घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित

झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से बसपा ने घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित

18 Apr 2024 | 6:08 PM

झांसी 18 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लगभग सभी दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है । इस क्रम में बुंदेलखंड की झांसी -ललितपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ( बसपा) ने राकेश कुशवाहा को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन इस फैसले के मात्र चंद दिनों बाद ही पार्टी ने उम्मीदवार पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया है।

see more..
image