Friday, Apr 19 2024 | Time 10:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


चंबल की नई पहचान बना इटावा सफारी पार्क

चंबल की नई पहचान बना इटावा सफारी पार्क

इटावा 26 नंबवर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बीहडो मे स्थापित इटावा सफारी पार्क चंबल की नई पहचान बन गया है । औपचारिक तौर पर शनिवार को इसे दर्शकों के लिये खोला गया और रविवार से यहाॅ पर देश विदेशी पर्यटको का आना शुरू हुआ ।

सफारी शुरूआत के तीन दिन बाद जर्मन दंपति डेनिस और कालरा इटावा सफारी पार्क के पहले विदेशी पर्यटक बन गये है । भारत भ्रमण पर आये जर्मन जोडे को जब इस बात की जानकारी मिली कि इटावा सफारी पार्क पर्यटकों के लिए खुल गया है तो वो आगरा से आज सुबह सफारी को देखने के लिए चले आये । जर्मन जोडेे ने इटावा सफारी पार्क कि भव्यता कि जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि वो आगे भी इस सफारी को देखने के लिए आयेगे ।

इटावा सफारी पार्क मे फिलहाल 60 काले हिरन, 12 सांभर, 24 चीतल, 4 तेंदुये और 3 भालूओं के दीदार होगे। अगले साल मार्च के आसपास शेरो को भी देखा जाना संभव हो जायेगा ।

पहले ही दिन 366 पर्यटको ने अपनी आमद करा के सफारी की ओपनिंग को शुभ संकेत दिया। कुख्यात डाकुओ के आंतक से अब तक जूझती रही चंबल की तस्वीर करीब डेढ दशक पहले बदलना शुरू हो गयी थी जब साल 2003 में मुख्यमंत्री काल मे मुलायम सिंह यादव ने डाकुओ के खिलाफ अभियान चला कर एक के बाद एक नामी डाकुओ को ना केवल धरासाई करवाया और जो बच गये उन्हे समर्पण के बाद जेल मे रखा गया।

इटावा का फिशरवन अंग्रेज अफसरों की शिकारगाह रही है। यहां पर इटावा के महाजन लोग अंग्रेज अफसरों के लिए हिरन,सांभर,चीतल और तेदुओं को पहले शिकारियों के जरिए पकड़वा कर अंग्रेज हुक्मरानों के सामने उनके शिकार के लिए पेश करते थे । अंग्रेज गोली से उनका शिकार करके खुश हुआ करते थे। जानवरों के मरने के बाद उसके मांस को वही पर पकाकर खाने का क्रम भी अंग्रेज अफसर अपने परिवार के साथ किया करते थे।

भारतीय पर्यटकों के लिए 200 रुपये व छह से 12 साल तक के बच्चों के लिए 50 रुपये का शुल्क रखा गया है। जबकि फोर-डी थियेटर का शुल्क 150 रुपये व बच्चों के लिए 100 रुपये रखा गया है। काम्बोपैक सफारी व फोर-डी थियेटर का मिलाकर 300 रुपये व 120 रुपये रखा गया है। विदेशी पर्यटकों के लिए 500 रुपये व बच्चों के लिए 400 रुपये रखा गया है। फोर-डी थियेटर का शुल्क 400 रुपये व 300 रुपये रखा गया है। काम्बोपैक 800 रुपये व 600 रुपये रखा गया है।

सं विनोद

वार्ता

More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
image