Friday, Mar 29 2024 | Time 19:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय लीड अयोध्या वक्फ बोर्ड तीन अंतिम लखनऊ

श्री फारूखी ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि हालांकि उच्चतम न्यायालय के समक्ष पुर्नविचार याचिका दाखिल करने का फैसला लेने के लिये वह अधिकृत है लेकिन 26 तारीख को होने वाली बोर्ड की बैठक में हर सदस्य इस संबंध में अपनी राय बेबाकी से पेश करने के लिये स्वतंत्र है।
उन्होने कहा था कि अयोध्या मामले में पुर्नविचार याचिका को लेकर बोर्ड में कोई मतभेद नहीं है। उनके विचार से पुर्नविचार याचिका दाखिल करने का कोई औचित्य नहीं है लेकिन फिर भी बोर्ड किसी भी मामले में सर्वसम्मति से फैसला लेता है और इस नाते हर सदस्य को इस मसले पर अपना पक्ष रखने का अधिकार है जिस पर विचार करने के बाद बोर्ड अंतिम फैसला करेगा।
बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि उन्हे इस बारे में अंतिम फैसला लेने का अधिकार है। इसके बावजूद अगर कोई विवाद होता है तो ज्यादा मतों के आधार पर निर्णय किया जायेगा। इस बात का खास ध्यान रखा जायेगा कि सदस्यों के बीच टकराव के हालात नहीं बने। गौरतलब है कि इससे पहले बोर्ड के आठ में से दो सदस्यों ने श्री फारूखी के पुर्नविचार याचिका नही दाखिल करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य अब्दुल रज्जाक ने कहा “ बगैर बोर्ड की बैठक के चेयरमैन एकतरफा फैसला कैसे ले सकते हैं। यह उनका निजी नजरिया हो सकता है लेकिन 26 को बोर्ड की बैठक के बाद ही इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जायेगा। ”
एक अन्य सदस्य इमरान मसूद खान ने पुर्नविचार याचिका की वकालत करते हुये कहा “ अगर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड उच्चतम न्यायालय में पुर्नविचार याचिका दाखिल करने जा रहा है तो सुन्नी वक्फ बोर्ड का भी फर्ज बनता है कि मुस्लिम समुदाय की भावनाओं की कद्र करते हुये वह उसका समर्थन करे।
इस मुद्दे पर हालांकि बोर्ड के तीन सदस्य अबरार अहमद, मोहम्मद जुनैद सिद्दिकी और अदनान फारूख शाह श्री फारूकी के साथ हैं। बोर्ड के अधिकांश सदस्यों का मानना है कि बोर्ड को मस्जिद के लिये पांच एकड़ जमीन के प्रस्ताव को ठुकरा देना चाहिये।
प्रदीप
वार्ता
More News
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image