Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सम्भल बैंक में सुरंग खोदने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

सम्भल,01 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश की सम्भल जिला पुलिस ने हयातनगर क्षेत्र में सुरंग खोद कर बैंक में चोरी के इरादे से घुसने वाले चार बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौ अक्टूबर को बदमाश सरायतरीन स्थित स्टेट बैंक की शाखा के पीछे झाड़ियों में लगभग बारह फुट लम्बी सुरंग बनाकर घुस गये थे। बदमाश स्ट्रांग रूम का ताला नहीं तोड़ पाये और इसी कारण चोरी नहीं कर सके।
उन्होंने बताया कि शनिवार रात कोटला रोड़ पर गैस ऐजेन्सी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के होने की सूचना जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को दबोच लिया जबकि उनका एक साथी
पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पकड़े गये बदमाशों के पास से हथियारों के अलावा चोरी की नगदी और अन्य सामान बरामद किया गया।
श्री प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में मुरादाबाद जिले के मझोला इलाके घीमरी निवासी आरिफ के अलावा सम्भल निवासी अंसार, जुगेन और मेंहदी उर्फ सलमान शामिल है। गिरफ्तार बदमाश अंसार गिरोह का सरगना है। इसने ही सुरंग खोदकर बैंक में चोरी की योजना बनाई थी। बदमाशों ने बताया कि बैंक में सूरंग रात के समय खोदते थे । करीब लगभग बारह फुट लंबी सुरंग खोदने में दो दिन लगे। बैंक में दाखिल होने पर अंसार व आरिफ ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये थे लेकिन बैंक का लाकर नहीं तोड़ पाने के कारण वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे।
उन्होंने बताया कि पकड़े बदमाशों ने अन्य कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया है।
उनके कब्जे से एक लाख से अधिक नगदी ,चोरी के जेवरात और सुरंग खोदने में प्रयोग किये खुरपा,कटर, दो टार्च तथा चार तमंचे और कुछ कारतूस मिले।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image