Friday, Mar 29 2024 | Time 06:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


युवा उत्सव में भाग लेने के लिए युवाओं को आमंत्रित करने के लिए राज्यों को पत्र भेजे:योगी

लखनऊ, 02 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने12 से 16 जनवरी तक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किए जा रहे 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए युवाओं को आमंत्रित करने के लिए सभी राज्यों को शीघ्र पत्र भेजने के अधिकारियों को निर्देश दिए ।
श्री योगी आज यहां अधिकारियों के साथ युवा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्भावित है। अतः इसे ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव में भाग लेने के लिए युवाओं को आमंत्रित करने के लिए सभी राज्यों को शीघ्र पत्र भेज दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा उत्सव में भाग लेने के लिए एनसीसी, एनएसएस, युवक मंगल दल तथा अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले युवाओं को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने युवा उत्सव के प्रतिभागियों के लिए ठहरने, भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची को जिलाधिकारियों के निर्देशन में बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं का चयन मेरिट के आधार पर किया जाए।
उन्होंने ने प्रतिभागी युवाओं को स्वामी विवेकानन्द साहित्य की पुस्तकें वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवाओं को पुरस्कार स्वरूप ओडीओपी में चिन्हित उत्पादों को भेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवा हमारी शक्ति हैं, ऐसे में उन्हें जोड़ना आवश्यक है।
गौरतलब है कि 23वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी के मध्य स्थानीय इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा। स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस 12 जनवरी पर आयोजित किए जाने वाले इस युवा उत्सव का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल विभाग, उ0प्र0 युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र संगठन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य देश के युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना है। युवा उत्सव युवाओं को एक साझा मंच तो उपलब्ध कराता ही है, साथ ही उन्हें अपने सांस्कृतिक कौशल, साहसिक प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर भी प्रदान करता है।
बैठक के दौरान युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी,मुख्य सचिव आरके तिवारी, प्रमुख सचिव युवा कल्याण श्रीमती डिम्पल वर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image