Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में गरीबों को ठंड से बचाने के लिए होगी व्हाइट बाक्स की स्थापना

देवरिया, 07 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए जिला प्रशासन शहर के प्रमुख स्थानों और सभी तहसीलों पर व्हाइट बाक्स स्थापित करने योजना तैयार की है जिससे आम जनता गरीबों की मदद के लिये आगे आ सके।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले में गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए व्हाइट बाक्स की स्थापना की जायेगी। जहाँ से जरूरतमंद लोग गर्म कपड़े ले सकेंगे। लोगों से गरीबों के लिये व्हाइट बॉक्स में गर्म कपड़े डालने की अपील की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि प्रमुख दीवारों पर पेंट करके ‘‘मदद की दीवार’’ बनायी जाएगी जिसमें खूँटियाँ लगाई जाएंगी । यहाँ घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े जो प्रयोग नहीं कर रहे हैं लोग दे सकते हैं, जो जरूरतमंदों के काम आ सकते है । जरूरतमंद लोग यहाँ खुद आकर सामान ले जाएंगे ।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि बेसहारा लोगों की मदद के लिए इस मुहिम का शुभारंभ सोमवार को होगा । सोमवार तक शहर के प्रमुख स्थानों और तहसीलों पर व्हाइट बॉक्स स्थापित कर दिए जाएंगे । जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि जिले में किसी भी गरीब को ठंड से ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े । किसी भी स्थान पर ऐसा व्यक्ति दिखे तो कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9450494933 पर सूचना दें । उसे तत्काल कम्बल और गर्म कपड़े मुहैया कराये जाएगें ।
सं भंडारी
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image