Friday, Apr 26 2024 | Time 03:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में अगले साल 24 घन्टे बिजली देने के लिए लाइन लास को सिंगल डिजिट में लायें:श्रीकान्त

उप्र में अगले साल 24 घन्टे बिजली देने के लिए लाइन लास को सिंगल डिजिट में लायें:श्रीकान्त

लखनऊ, 09 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि 24 घन्टे बिजली देने के लिए लाइन लास को सिंगल डिजिट में लाना होगा और साथ ही लापरवाही और फर्जीवाड़ा करने वाली बिलिंग एजेन्सियों पर एफआईआर दर्ज की जाय।

श्री शर्मा आज यहां शक्ति भवन में प्रदेश की बिजली व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को लागू करना और जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसे गम्भीरता से लें, जो जिम्मेदारी नहीं निभा रहे, उन्हें दण्डित करिये। जमीनी स्तर पर जाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त किसी भी कमीत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षा है कि आगामी वर्ष से प्रदेश को 24 घन्टे बिजली मिले। इसके लिए जरूरी है कि लाइन लास को इस माह के अन्त तक सिंगल डिजिट में लाने के प्रयास किये जायं। उन्होंने निर्देशित किया कि लाइन लास वाले फीडर में आर्मर केबल के साथ स्मार्ट मीटर लगाया जाय।

ऊर्जा मंत्री ने सभी बिजली कनेक्शन के मीटर की रीडिंग शतप्रतिशत नहीं हो पाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस माह के अन्त तक सभी कनेक्शन की बिलिंग कर ली जाय। हम बिजली दे रहे, बिल नहीं दे रहे। उपभोक्ताओं के चाहने पर भी बिल नहीं दे पा रहे हैं। यह विभाग और उपभोक्ताओं के हित में नहीं। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत बिलिंग हो, इसके लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाय।

उन्होंने कहा कि बिलिंग एजेन्सी द्वारा बिल बनाने में फर्जीवाड़ा पाये जाने पर इनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जाय। बिलिंग एजेंसियों की लापरवाही से पावर कारपोरेशन को कितना नुकसान हुआ, इसकी रिपोर्ट तैयार की जाय। उन्होंने सभी डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक, निदेशक और मुख्य अभियन्ताओं को जिलेवार बिलिंग, लाइन लास और विद्युत चोरी की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

त्यागी

जारी वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image