Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ऊर्जा संरक्षण सप्ताह की शनिवार को होगी शुरूआत

लखनऊ,13 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश का नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) 14 दिसम्बर शनिवार को यहां ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारम्भ करेगा।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारम्भ किया जायेगा। इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, प्रतिष्ठानों व व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जायेगा। बच्चों द्वारा ऊर्जा संरक्षण व अक्षय ऊर्जा का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि साथ ही प्रदेश में संचालित ऊर्जा संरक्षण एवं नवीकरणीय ऊर्जा कार्यक्रमों पर एक लघु फिल्म एवं रेडियो पर प्रसारण के लिए जिंगल का प्रदर्शन किया जायेगा। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह की शुरूआत प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा किया जायेगा।
प्रवक्ता के अनुसार ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम) कम्पोनेन्ट-ए एवं कम्पोनेन्ट-सी तथा मोबाइल ऐप ‘आदित्य’ का उद्घाटन करेंगे।
त्यागी
वार्ता
More News
इटावा में भाजपा सांसद के खिलाफ उतरी पत्नी मृदुला कठेरिया

इटावा में भाजपा सांसद के खिलाफ उतरी पत्नी मृदुला कठेरिया

24 Apr 2024 | 8:09 PM

इटावा, 24 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के मुकाबले उनकी पत्नी श्रीमती मृदुला कठेरिया ने बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।इटावा, 24 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के मुकाबले उनकी पत्नी श्रीमती मृदुला कठेरिया ने बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

see more..
image