Friday, Apr 19 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ललितपुर: आबकारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को भेजा गया पत्र

ललितपुर 19 दिसम्बर (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने आबकारी निरीक्षक मनीष कुमार के खिलाफ कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नहीं करने और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवेहलना के आधार पर निलंबित करने के संबंध में शासन को गुरूवार को पत्र लिखा।
जिलाधिकारी ने आबकारी निरीक्षक को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति आबकारी आयुक्त उ.प्र. प्रयागराज को प्रेषित कर दी है। विस्तृत जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक ललितपुर द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से न किये जाने, कच्ची शराब को रोकने हेतु प्रवर्तन कार्य न करने, शासन और विभागीय अधिकारी तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को आधार बनाकर निलंबन की संस्तुति की गयी है।
विगत दिनोंं जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई थी कि सिलगन गांव के सुरेन्द्र सिंह तनय देशपत सिंह, लाडले तनय जनकू, परमाल , रजभान तनय निर्भयसिंह, जयहिन्द सिंह, माधवसिंह पुत्रगण त्रिलोक सिंह, बाबू तनय नत्थू द्वारा गांव में विगत कई वर्षों से नकली शराब बनाने एवं बेचने का काम जोरों से किया जा रहा है, जिससे गांव का वातावरण खराब हो रहा है । नयी उम्र के लड़के शराब पीकर असमय मौत को गले लगा रहे हैं। मना करने पर इसमें संलिप्त लोग ग्रामवासियों से अभद्र व्यवहार करते हैं।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि हाल ही में ग्रामीण अनिरुद्ध की अवैध शराब के सेवन से मौत हो गई है, इसके अलावा प्रति वर्ष एक दर्जन से अधिक लोग यह शराब पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेते हैं।उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गांव में दबिश कराये जाने पर शिकायत सही पाई गई। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दबिश किये जाने पर अवैध शराब एवं लहन की बरामदगी से साफ हुआ कि गांव में अवैध शराब का कारोबार पहले से हो रहा था, जिसके सेवन से क्षेत्र के युवकों की मौंते भी हुई हैं, इसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने आबकारी निरीक्षक के विरूद्ध यह ठोस कदम उठाया।
सं सोनिया
वार्ता
More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
image