Friday, Mar 29 2024 | Time 03:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-आनंदीबेन आवास दो लखनऊ

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को साकार करने के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना इसका प्रमाण है। इन योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को आवास, बिजली, रसोई गैस, चिकित्सा बीमा तथा आर्थिक सहायता आदि उपलब्ध करायी जा रही है।
श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के वर्ष 2022 तक सभी आवासहीन भारतीयों को आवास उपलब्ध कराने के मिशन को पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की गई। विगत साढ़े पांच वर्ष में देश में साढ़े चार करोड़ परिवारों को आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। प्रदेश में अब तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगभग 30 लाख परिवारों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को जाति, मजहब, क्षेत्र, भाषा आदि के भेदभाव के बिना लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए विभाग के पूर्व मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह तथा वर्तमान मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ एवं राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा तथा एनआरएलएम में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्राम्य विकास विभाग को 19 राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता के लिए सेक-सूची को आधार बनाया गया था। सेक-सूची से छूटे पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण प्रारम्भ की गई। यह योजना दैवीय आपदा, कालाजार, जेई/एईएस, कुष्ठ रोग से प्रभावित आवासहीन तथा वनटांगिया व मुसहर वर्ग के आवासहीन परिवारों और सेक-सूची में नाम न होेने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभ से वंचित पात्र परिवारों के लिए प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के लिए कुल 630 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया गया है। इसके तहत 50,740 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
त्यागी
जारी वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image