Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बढ़ई महासभा ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

लखनऊ, 25 दिसम्बर (वार्ता) अखिल भारतीय बढई महासभा ने आज यहां पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि
पर उन्हें याद किया और उनके चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
लखनऊ के अपना बाज़ार विभूति खण्ड गोमती नगर में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के संस्थापक अध्यक्ष
विश्राम शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति श्री सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर वक्ताओ ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा बढ़ई जाति को सत्ता मे भागीदारी नहीं दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और विधान सभा
चुनाव 2022 मे इसका परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी ।
इस मौके वक्ताओं ने कुटीर उद्योग के लिए सरकारी जमीनों का पट्टा व उद्योग लगाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाय। वक्ताओं ने कहा कि इंजीनियरिंग तकनीकी संस्थानों में रिक्त कारपेन्टर के पदों पर केवल बढ़ई जाति की नियुक्ति किया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी जाति का विकास सत्ता मे भागीदारी के बिना सम्भव नही है, बढई जाति के विकास के लिये बढई विकास निगम की स्थापना करने की मांग करते हुए विश्वकर्मा जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। वक्तओं ने बढई जाति को अनुसूचित जाति में सम्मिलित किये जाने की मांग की ।
त्यागी
वार्ता
More News
image