Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश- सीएए सुरक्षा दो लखनऊ

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा कि सभी जिलों में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई है और लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है ।संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है ।
संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मौलानाओं, मौलवियों और मुस्लिम संगठनों से शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई है । लोगों को आगाह किया गया है कि वो किसी के बहकावे में नहीं आयें और हिंसा से दूर रहें । पुलिस का पूरा प्रयास है कि किसी निर्दोष पर कोई कार्रवाई नहीं हो लेकिन हिंसा में शामिल लोगों को कसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेगा ।
सीसीटीवी फुटेज और वीडियो से हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की गई है और उनके पोस्टर भी लगाये गये हैं । लोगों को ऐसे लोगों को पहचान बताने की अपील की गई है । उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान बताने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी ।
विनोद
जारी वार्ता
image