Friday, Apr 26 2024 | Time 05:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रियंका ने यूपी पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप

लखनऊ 28 दिसम्बर (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर गला दबाने और अभद्रता करने का संगीन आरोप लगाया है।
कांंग्रेस के स्थापना दिवस पर शिरकत करने आयी श्रीमती वाड्रा शनिवार शाम को पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के साथ नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गिरफ्तार किए गए सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के इंदिरानगर स्थित आवास जा रही है कि उनके काफिले को पुलिस ने गोमतीनगर स्थित फन मॉल के सामने रोक लिया। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ नोकझोंक हुयी।
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे मारपीट की और गला दबाया। प्रियंका की दलील थी कि वह निषेधाज्ञा का उल्लघंन कतई नहीं कर रही है और जुलूस नहीं निकाल रहीं है बल्कि किसी से मिलने उसके घर जा रही हैं। इसके बावजूद पुलिसजनो ने उनके साथ अभद्रता की और गला पकडने की कोशिश की।
घटना के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर आननफानन बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के इशारे पर शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पुलिस वालों ने अभद्रता की। श्री लल्लू ने कहा कि श्रीमती वाड्रा के द्वारा प्रदेश के आम नागरिकों के मुद्दों को उठाने की वजह से राज्य सरकार बौखला गई है और लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। आज शाम श्रीमती वाड्रा चार लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व आईपीएस एस.आर. दारापुरी के घर जा रही थीं लेकिन रास्ते में जिस तरीके से पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ र्दुव्यवहार किया गया, उसके लिये सरकार को जवाब देना चाहिये।
उन्होने कहा कि श्रीमती वाड्रा की गर्दन को दबाने की कोशिश की गई। उनकी मांग है कि इस घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि साफ हो कि आखिर किसके इशारे पर पुलिसकर्मियों के ने श्रीमती वाड्रा के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया गया। कांग्रेस अहिंसात्मक तरीकों से आन्दोलन चलाने की पक्षधर है और मानती है कि प्रदेश सरकार ने एक षडयंत्र के तहत प्रदेश में हिंसा कराने का कार्य किया।
श्री लल्लू ने कहा कि सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर सरकार कानून व्यवस्था तो बना नहीं पायी उल्टा प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसे बयान देते रहे जो कि उनकी गरिमा के विरूद्ध है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज की घटना प्रदेश के इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद की जाएगी। आज जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने श्रीमती वाड्रा के साथ र्दुव्यवहार किया वह यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार हिंसात्मक तरीकों से श्रीमती वाड्रा की आवाज दबा देना चाहती है। आज हम सबके लिए यह दुःख भरा दिन है। श्रीमती इंदिरा गांधी और श्री राजीव गांधी, जो देश के लिए शहीद हो गए उनकी पोती व बेटी को जिस तरह से प्रदेश सरकार ने आज हिंसात्मक तरीके से रोकने की कोशिश की है वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। हम मांग करते हैं कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो।
संवाददाता सम्मेलन में श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बौखलाई हुई है और सुबह से जिस तरीके से हमारे नेता के साथ र्दुव्यवहार किया जा रहा है। सरकार जवाब दे कि क्या लोकतंत्र में किसी को कहीं आने-जाने की इजाजत नहीं है। क्या कहीं जाने के लिए इजाजत लेनी पड़ेगी। धारा 144 की सारे नियम पूरे करने के लिए पुलिस द्वारा जिस तरीके से गुण्डागर्दी का व्यवहार किया गया है इससे लगता है कि सरकार लाठी के दम पर आवाज को दबाना चाहती है।
प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image