Friday, Apr 26 2024 | Time 01:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-योगी किसान तीन अंतिम गोरखपुर

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए नाबार्ड को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कार्य किया जा रहा है तथा उनकी आय बढ़ाने के लिए जगह जगह जैव उत्पादों की मार्केटिंग के लिए भी कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक प्रदेश में 2328403 किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया है।
सम्मेलन में गाजियाबाद के सुन्दर चौहान, देवरिया के वेद प्रकाश, राय बरेली के रमेश कुमार, महाराष्ट्र के योगेश थोरेट एवं मध्य प्रदेश के आर.आर. शाही ने भी अपने कार्यों एंव अनुभवों के बारे में बताया। इस अवसर पर नाबार्ड के सी.जी.एम. शंकर ए0 पाण्डेय ने नाबार्ड के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप इंटर कालेज में स्व0 श्रीमती ओमलता शाह पत्नी स्व0 परमानन्द शाह की 12वीं पूण्यतिथि पर आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जरूरतमन्दो को कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर लगभग तीन हजार कम्बल वितरित किये गये।
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कड़ाके की ठंड में गरीबो,जरूरतमन्दो, असहायों में गर्म वस्त्र वितरित करना एक पूनीत कार्य है। शाह परिवार द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर नेक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो के हितार्थ कम्बल वितरण कार्यक्रम वृहद रूप पर चलाया जा रहा है और निराश्रितो में कम्बल वितरण कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तीन माह पूर्व ही धन जिलों को अमुक्त कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम की शतप्रतिशत सफलता जन सहयोग पर निर्भर करती है तथा समाजसेवी भी जब इस कार्य में अपना योगदान देने मे आगे आयेगे तो कार्य में और गति आयेगी तथा कोई भी जरूरतमंद गर्म व़स्त्र से वंचित नही होगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीबो को जिनके पास अपना छत नही है, उन्हें आवास मुहैया कराया जा रहा है तथा इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से अपने कार्यवश शहरी क्षेत्र में आने वाले जरूरतमंद को यदि रात्रि निवास करना पड़े तो इस लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गयी है ताकि उन्हें रात्रि विश्राम करने के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि सभी नगर निकायो के साथ ही ग्राम पंचायतो में भी रैन बसेरों की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी कार्यक्रमो में जब जन सहभागिता मिलता है तो दीन दुखियाें के हित में और बेहतर परिणाम आते है। उन्होंने शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओ के साथ साथ धर्मार्थ कार्य में लगे समस्त जनों को अपनी शुभकामनाएं दी।
उदय त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image