Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में धर्मनिरपेक्ष दलों ने की ‘संविधान बचाओ संकल्प सभा’

वाराणसी, 30 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के वामपंथ जनवादी और धर्मनिरपेक्ष दलों की ओर से सोमवार को यहां आयोजित ‘संविधान बचाओ संकल्प सभा’ में नेताओं एवं बुद्धिजीवियों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास कर ‘नागरिकता कानून में हाल में किये गए संशोधन को भेदभावपूर्ण बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की तथा भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़ते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।
जिला मुख्यालय इलाके में वरुणा नदी के शास्त्री घाट पर आयोजित सभा में कंग्रेस नेता एवं वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, सीपीआईएम के राज्य सचिव डॉ हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, भगत सिंह ब्रिगेड के गगन प्रकाश के अलावा कई राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
सभा से पूर्व नेताओं ने कचहरी के पास स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की रक्षा संबंधी नारे लगाये।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
image