Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:23 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राजनीति - कांग्रेस सीएए दो लखनऊ

उत्तर प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मिला और प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर जांच की मांग की । प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अघ्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत साल लोग शामिल थे । हालांकि मांग में हुये हिंसक प्रदर्शन का जिक्र नहीं था । जांच की मांग सिर्फ पुलिस कार्रवाई पर थी ।
कांग्रेस को सीएए के विरोध में समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है ,जिस पर इस कानून का विरोध कर रहे मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पैनी नजर है । सपा भी इस मामले में पूरी तरह आक्रामक है । राज्य में हुये प्रदर्शन में सपा ने पूरे जोरशोर से हिस्सा लिया था । इसीलिये हिंसा और आगजनी को लेकर ज्यादा मुकदमें इसी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हैं ।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कहते हैं कि पार्टी के लोगों को ऐसे मुकदमों से डरने की जरूरत नहीं है । वो दावा करते हैं कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की ही सरकार बनेगी और सभी मुकदमें वापस लिये जायेंगे । सपा भी कांग्रेस की तरह इस कानून को संविधान के खिलाफ बता रही है ।
विनोद प्रदीप
जारी वार्ता
More News
image