Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राजनीति-सीएए सपा कांग्रेस तीन अंतिम लखनऊ

श्री चौधरी ने कहा कि विधानसभा के 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किये गये लोगों को संविधान रक्षक पेंशन दिया जायेगा। सपा ने ही उत्तर प्रदेश में 1975 में आपातकाल के दौरान गिरफ्तार किये गये लोगों को लोकतंत्र सेनानी पेंशन देने की शुरूआत की थी ।
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सपा और कांग्रेस दोनों पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिस तरह हिंसा, आगजनी और फायरिंग हुई इसे पूरे देश ने देखा। दंगाइयों ने मेरठ में 30 पुलिस वालों को जिस तरह जलाकर मारने की कोशिश की उस वीडियो को पूरे देश ने देखा है ।
उन्होंने कहा कि कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों को एक पार्टी पेंशन देने की बात कह रही है तो दूसरी पार्टी कानूनी सहायता देने की । इन दोनों पार्टी का असली चेहरा अब जनता के सामने आ रहा है । कांग्रेस और सपा वोट के लिये देश को बांटना चाहती है।
विनोद
वार्ता
More News
image