Friday, Mar 29 2024 | Time 16:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इंटरलाकिंग के काम के चलते प्रभावित रहेगा लखनऊ-बाराबंकी रूट

लखनऊ 07 जनवरी, (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का काम होने के कारण आठ से 13 जनवरी के बीच लखनऊ बाराबंकी रेलमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बाधित रहेगा जबकि कई गाडियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गोमती नगर स्टेशन यार्ड की रिमाडलिंग के सिलसिले में आठ से 11 जनवरी के बीच प्री-नान इंटरलाॅक और 12 एवं 13 जनवरी को नान-इंटरलाॅक कार्य के लिये ब्लाॅक दिया जायेगा।
उन्होने कहा कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10, 11 एवं 12 जनवरी को चलने वाली 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस,कटिहार से 11 जनवरी को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस,नई दिल्ली से 11 जनवरी को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस, छपरा से 13 जनवरी को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस,छपरा से 11 एवं 12 जनवरी को चलने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस,फर्रूखाबाद से 12 जनवरी को चलने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ -मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि 64232/64234 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी-लखनऊ जं. मेमू गाड़ी, 64271 बाराबंकी-ऐशबाग मेमू गाड़ी, 64273 बाराबंकी-लखनऊ जं. मेमू गाड़ी 08 से 13 जनवरी तक निरस्त रहेगी। 64252 कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ जं. मेमू गाड़ी,64274 लखनऊ जं.-बाराबंकी मेमू गाड़ी,64275 बाराबंकी-लखनऊ जं. मेमू गाड़ी और 64257 लखनऊ जं.-कानपुर अनवरगंज मेमू गाड़ी 12 जनवरी को निरस्त रहेगी।
उन्होने बताया कि 11 जनवरी को चलने करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 40 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी जबकि 13 जनवरी को चलने करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी। इसी रोज 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि कटिहार से 08 जनवरी को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
प्रदीप
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image