Friday, Mar 29 2024 | Time 01:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में पैसा लेकर टीईटी परीक्षा पास करवाने वाले गिरोह के 17 सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ,08 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्थानीयी पुलिस ने पैसा लेकर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास कराने वाले गिरोह के दो सरगनाओं समेत कुल 17 लोगों आज प्रयागराज,गाजीपुर और जौनपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके में स्थित बुद्धम शरणम् इण्टर काॅलेज, छावनी लाईन के प्रधानाचार्य पारस सिंह कुशवाहा ने अवैध वसूली करके प्रश्न पत्रों को साल्वरों के माध्यम से हल कराकर कुछ अभ्यर्थियों को टीईटी
परीक्षा उत्तीर्ण कराये जाने का जिम्मा लिया है। इस सूचना पर एसटीएफ की वाराणसी इकाई के निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई प्रारम्भ की गयी।
उन्होंने बताया कि सूत्रों से पता चला कि उक्त प्रधानाचार्य पारस सिंह कुशवाहा अपने रिश्तेदारों चन्द्रपाल सिंह कुशवाहा, चन्द्रहास सिंह कुशवाहा, अजीत कुशवाहा एवं विद्यालय लिपिक सियाराम सिंह यादव के साथ मिलकर
प्रश्न पत्रों को साल्व कर अभ्यर्थियों को देने का प्रयास कर रहे है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये बताये गये परीक्षा केन्द्र पर पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से टीईटी के पास से प्रश्न पत्र की 25 छायाप्रतियाें के अलावा छह मोबाइल फोन , 4980 रुपये बरामद किए।
श्री मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उनका का एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना विद्यालय का प्रधानाचार्य पारस सिंह कुशवाहा है। जो अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से परीक्षा केन्द्र अपने यहाॅं आवंटित कराता है तथा अभ्यर्थियों से अवैध वसूली कर साल्वरों के माध्यम से प्रश्न पत्रों को साल्व कराकर उनको उपलब्ध कराता है। पूछताछ पर यह भी पता चला कि आज होने वाली टीईटी परीक्षा में लगभग 50 अभ्यर्थियों से डेढ़- लाख रूपये लेकर उन्हें साल्व उत्तर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली गयी थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को गाजीपुर सदर कोतवाली में दाखिल करा दिया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
त्यागी
जारी वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image