Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश योगी खिचड़ी तीन अंतिम गोरखपुर

प्रधान पुजारी ने बताया कि मन्दिर परिसर व मेला परिसर की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने के लिये जगह-जगह सीसी कैमरें लगाये गये है एवं वाच टावर भी बनाये गये है। पुलिस प्रशासन तथा अन्य शासन से जुड़ी संस्थाओं ने भी अपनी ओर से भी सुदृढ़ व्यवस्था है।
पुजारी कमल नाथ योगी ने श्रध्दालुओं से अपील की है कि गोरखनाथ मंदिर को पोलीथीन से मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है ऐसे में षिवावतारी बाबा गोरखनाथ को खिचढी चढाने के लिए खिचडी थैले में लेकर आयें।
गौरतलब है कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले इस मेले में देष के कोने कोने से खासतौर से उत्तर प्रदेश, बिहार और पडोसी देश नेपाल के तरायी से लाखों श्रध्दालु शिवावतारी बाबा गोरक्षनाथ को दर्शन करते हैं और बाद में अपनी आस्था की पवित्र खिचडी चढाते हैं।
उदय प्रदीप
वार्ता
image