Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:06 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


चाइनीज मांझे में फंसकर एक व्यक्ति की कटी गर्दन

पीलीभीत, 15 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हिन्दू जागरण मंच के पूर्व प्रांतीय महामंत्री स्वतंत्र देवल की गर्दन कर गई , जिससें वह गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार श्री देवल शहर के ओवर ब्रिज से डिग्री कॉलेज चौराहे की ओर अपनी स्कूटी से आ रहे थे। उसी वक्त अचानक चाइना मांझा उनकी गर्दन में फस गया। जब तक वह स्कूटी रोक पाते उतनी देर मे उनकी गर्दन बुरी तरह से कट गयी। पीछे बैठे साथी ने जैसे तैसे अपने रूमाल से उनकी गर्दन पर बांध दिया और तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत की गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है उनकी गर्दन में करीब पचास टाँके लगाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल मे कार्यकर्ताओं का जमावडा लग गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे शीघ्र ही इस मामले में डीएम से मिलकर चाइनीज माँझे के विक्रेताओं पर कार्रवाई करायेंगे। उन्होंने चेतावनी दी यदि प्रशासन ने इस पर ध्यान नही दिया तो आन्दोलन करेंगे।
गौरतलब है कि चाइनीज मांझा प्रतिबंध होने के बाद भी धड़ल्ले से इसकी बिक्री हो रही है। आये दिन इस तरह के मामले प्रकाश में आ रहे हैं । इससे होने वाली दुर्घटनाओं की वजह से लोगो की जान भी जा चुकी है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image