Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


फर्जी रुप से भारत में रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को सजा

लखनऊ,16 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की एटीएस ने वर्ष 2017 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किये तीन बांग्लादेशी को विशेष अदालत ने पांच-पांच साल की सजा सुनाई है।
एटीएस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में अवैध रूप से बिना वीज़ा एवं पासपोर्ट के ही प्रवेश कर मदरसा तामिल कुरान, बन्हेड़ाख़ास, देवबन्द, सहरानपुर, भारत में निवास कर रहे थे । भारत से फरार होते समय इन आरोपियों को अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस से लखनऊ जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया था । इन का सम्बन्ध
बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन अंसारुल बांग्ला टीम से भी था ।
उन्होंने बताया कि एसटीएस ने इस मामले में 11 नवम्बर 2017 को भारतीय दण्ड विधान की धारा-420, 467, 468, 120बी व 18/19 यूपी(पी)कानून के एटीएस थाना लखनऊ दर्ज किया गया था। एटीएस द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उक्त मुकदमें की सघन पैरवी की और सभी तथ्यों को न्यायलय के समक्ष मजबूती से रखा गया । आज
इस मुकदमें में न्यायालय, विशेष न्यायधीश (एससी/एसटी एक्ट) द्वारा तीन अभियुक्तों मो. फिरदौस , इमरान और फरीदुद्दीन को यायलय ने धारा-420 के लिए 2-2 वर्ष का साधारण कारावास एवं 5-5 हज़ार रूपये जुर्माना,धारा 467- के लिए 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास और 5-5 हज़ार जुर्माना, धारा-468 भादवि के लिए 4-4 वर्ष वर्ष का सश्रम कारावास व 5-5 हज़ार रुपये जुर्माना, धारा-120(बी) भादवि के लिए 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास व 2-2 हज़ार जुर्माना, धारा–14 विदेशी अधिनियम के लिए 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास व 2-2 हज़ार जुर्माने से दण्डित किया गया।
कारावास की सजा एक साथ चलेगी और जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में प्रत्येक धाराओं में 6-6 माह का अतिरिक्त कारावास काटना होगा।
इस प्रकार अलग-अलग धाराओं में विशेष न्यायधीश (एससी/एसटी एक्ट) ने 5-5 वर्ष के कारावास एवं 19,000 रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।
गौरतलब है तीनों आरोपी पन्थापाड़ा सुट्टी घाता, जिला जसौर विभाग खुलना, बांग्लादेश के रहने वाले हैं और मदरसा तालिमुल कुरान,बनेड़ा ख़ास, देवबन्द, सहारनपुर में अवैध रुप से रहते थे।
त्यागी
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
image