Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मौसम लीड वर्षा उप्र तीन अंतिम लखनऊ

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में लखनऊ समेत राज्य के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रात के तापमान में एक डिग्री तक की मामूली कमी रिकार्ड की गयी। इस दौरान कोहरे का प्रकोप अपेक्षाकृत कम रहा।
हमीरपुर में कृषि वैज्ञानिक डा. एसपी सोनकर ने बताया कि दलहनी और तिलहनी फसलों में फूल पूरी तरह निकल आया है। बरसात यूं ही जारी रही तो फूल नीचे गिर जायेगा जिससे फसल में फलिया नही लगेगी और किसानों की पैदावार गिर जायेगी। पिछले मानसून में बुंदेलखंड में दलहनी और तिलहनी फसले देर से बोयी गयी थी, फसले अच्छी थी मगर बीच बीच में बरसात होने के कारण इन फसलों में ग्रहण लगना शुरु हो गया था।
उपकृषि निदेशक जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में दोनो फसले करीब 80 हजार हेक्टेएअर में बोयी गयी है। कुछ दिन पहले कई दिनों तक धूप न निकलने के कारण लाही, अलसी सरसों में दहिया रोग एवं माहू नामक कीट लग गया था जिससे पौधा काफी कमजोर हो गया था इधर बरसात होने के कारण फसल उत्पादन में काफी असर आयेगा।
प्रदीप
वार्ता
More News
यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

28 Mar 2024 | 6:31 PM

इटावा, 28 मार्च (वार्ता) ‘यादव लैंड’ के रूप में पहचान रखने वाले पश्विमी उत्तर प्रदेश के इटावा,मैनपुरी,कन्नौज,एटा, फिरोजाबाद और फर्रुखाबाद एक जमाने में कांग्रेस का मजबूत किला हुआ करते थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इन क्षेत्रों में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के दुर्दिन शुरु हो गये जिससे पार्टी आज तक उबर नहीं सकी है।

see more..
image